पीएम नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को ओबीसी से नफरत है. कांग्रेस के लोग पहले ओबीसी समाज को गाली देते हैं और फिर कोर्ट के कहने के बावजूद माफी तक नहीं मांगते.nपीएम मोदी ने कहा कि बीते अनेक महीनों से मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है. गाली तो गाली, कांग्रेस डंके की चोट पर अदालत के कहने के बावजूद भी माफी मांगने से इनकार कर रही है. ये इस बात का उदाहरण है कि कांग्रेस ओबीसी से कितनी नफरत करती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं. आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं उनके मजबूत फैसले को, भाजपा के प्रति उनके विश्वास और लगाव को आदरपूर्वक नमन करता हूं.nकांग्रेस की विदाई का समय आ गया है- पीएमnपीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के आने का मतलब है कि छत्तीसगढ़ का विकास है. बीजेपी सरकार में नौजवानों को सपने पूरे होंगे. माता और बहनों का जीवन आसान होगा. भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा और सख्त कार्रवाई होगी. यहां कांग्रेस के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. पांच साल लूटने वाले कांग्रेस नेताओं की विदाई का समय आ गया है. आदिवासी, गरीब, पिछड़े सभी कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं. महिलाओं ने ठान लिया है कि उन्हें कांग्रेस नहीं चाहिए.nमहादेव सट्टेबाजी घोटाला में दिल्ली दरबार में कितना पैसा गया? पीएम का सवालnप्रधानमंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो ढाई-ढाई साल सरकार सरकार चलाने का एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन पहले मुख्यमंत्री ने ही लूट-लूट कर लूट के पैसों का अंबार लगा लिया. ढाई साल पूरे होने वाले थे तो तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी गई. दिल्ली के सभी नेता को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया. प्रधानमंत्री ने महादेव सट्टेबाजी घोटाले का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया. दिल्ली दरबार में इसमें से कितना पैसा पहुंचा? उन्होंने पीएससी घोटाले का आरोप लगाया.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- 'गाली तो गाली…माफी तक से इनकार', कांग्रेस के लिए ऐसा क्यों बोले PM मोदी
'गाली तो गाली…माफी तक से इनकार', कांग्रेस के लिए ऐसा क्यों बोले PM मोदी
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 1 day ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 1 day ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 1 day ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago