दिवाली पर उत्तराखंड में बड़ा हादसा, टनल में फंस गए 36 लोग…रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड में दिवाली के दिन बड़ा हादसा हो गया है. यहां उत्तरकाशी में बंद टनल के अंदर 30 से 35 मजदूरों के फंसने की सूचना सामने आ रही है. इसको लेकर एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी एसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. जल्द से जल्द टनल खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है, ताकि मजदूरों को बाहर निकाला जा सके.nउत्तरकाशी के सिलक्यार पोल गांव बड़कोट में नवनिर्मित टनल के अंदर काम करते हुए 30 से 35 लोग फंसे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही तमाम राहत बचाओ दल मौके पर रवाना हो चुके हैं. जल्द से जल्द टनल को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सुबह काम करते वक्त टनल धंसने लगा था. टनल के धंसने से उसके अंदर काम कर रहे 30 से 35 मजदूर और अन्य कर्मचारी अंदर ही फंसे गए.nn#WATCH | Uttarakhand: A part of the tunnel under construction from Silkyara to Dandalgaon in Uttarkashi, collapsed. DM and SP of Uttarkashi district are present at the spot. SDRF, and Police Revenue teams are also present at the spot for relief work. Rescue operations underway. pic.twitter.com/hxrGqxWrsOn— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2023nnnnटनल खोलने की हो रही कोशिशnफिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द इनको बाहर निकाला जाए. राज्य आपदा प्रबंधन टीम एसडीआरएफ और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम एनडीआरएफ भी मौके पर पहुंची हुई है. जोकि राहत बचाव के काम में जुटी हुई है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द टनल को खोलने की कोशिश की जा रही है.n30 से 35 मजदूरों के फंसे होने की आशंकाnटनल के अंदर काम करने वालों मजदूरों की संख्या रात में एंट्री के अनुसार लगभग 174 के आसपास बताई है, लेकिन ये संख्या इससे अधिक भी हो सकती है. घटना सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है, लेकिन जानकारी देर से हुई है. अभी तक टनल में फंसे कर्मचारियों और मजदूरों की संख्या 30 से 35 हो सकती है.nपहले भी हुआ सुरंग हादसाnइससे पहले भी उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो चुका है, जिसमें टनल में फंसकर 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल हादसा भयानक बताया जा रहा है, लेकिन कोशिश की जा रही है कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं.

Exit mobile version