उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को हुए टनल हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. मलबे में दबे 40 से अधिक मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्क्यारा टनल में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.nNDRF, SDRF और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशनnसोमवार को दिवाली के दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ था. उत्तरकाशी में सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा टूट कर गिर गया, जिसमें 40 से अधिक मजदूर के टनल के अंदर फंस गए. मजदूरों को निकालने के लिए रविवार से ही रेस्क्यू ऑपरेशन ऑपरेशन जारी है.. राहत कार्य के लिए NDRF, SDRF और पुलिस की राजस्व टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. nभारी मशीनों से हटाया जा रहा मलबाnरेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि मलबा लगभग 60 मीटर तक है. जैसे हम मलबा हटा रहे हैं, ऊपर से मलबा गिर रहा है. भारी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है. हमने लगभग 15-20 मीटर तक मलबा हटा लिया है. सभी लोग सुरक्षित हैं. ऑक्सीजन, राशन और पानी भी भेजा जा रहा है. अंदर लगभग 40 लोग हैं और सभी सुरक्षित हैं.nमलबे में दबे सभी 40 मजदूर सुरक्षित- NDRFnउत्तरकाशी टनल हादसे पर NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट करमवीर सिंह भंडारी ने बताया, ”सुरंग के अंदर फंसे सभी 40 लोग सुरक्षित हैं, हमने उन्हें पानी और खाना मुहैया कराया है. हम उम्मीद करते हैं कि आज हम उन्हें बाहर निकाल लेंगे. पूरी कोशिश की जा रही है.” nउत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सिल्कयारा टनल में शुरुआती बिंदु से करीब 200 मीटर पहले सुरंग का एक हिस्सा टूट गया है. अचानक से हुए हादसे में काम में लगे मजदूर मलबे में दबे गए जिन्हें बचाने का काम जारी है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- पाइप से ऑक्सीजन-खाने की सप्लाई, उत्तरकाशी टनल में अभी भी फंसे हैं 30 मजदूर
पाइप से ऑक्सीजन-खाने की सप्लाई, उत्तरकाशी टनल में अभी भी फंसे हैं 30 मजदूर
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 1 day ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 1 day ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 1 day ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago