इजरायल-हमास युद्ध की वजह से गाजा पट्टी बिल्कुल बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. लगातार हो रही बमबारी की वजह से इमारतें धराशायी हो गई हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल-हमास युद्ध की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि ये विवाद सैकड़ों साल पुराना है और अब ये अपने चरम पर आ चुका है.nओबामा ने लोगों के बीच विभाजन के लिए सोशल मीडिया को भी दोषी ठहराया. साथ ही उन्होंने न सिर्फ 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले की निंदा की, जिसमें सैकड़ों इजराययी लोगों की मौत हुई, बल्कि उन्होंने फिलिस्तीनियों के दर्द और पीड़ा को लेकर भी बात की. nअपने पूर्व स्टाफ के साथ एक पॉडकास्ट में बराक ओबामा ने कहा, ‘मैं इसे देखता हूं और सोचता हूं कि मैंने अपने कार्यकाल में इसे ठीक करने के लिए क्या कर सकता था, फिर भले मैंने कितनी भी कोशिश की हो. लेकिन मेरे भीतर से हमेशा एक आवाज आती है, क्या मैं कुछ अलग कर सकता था.’ इजरायल-हमास युद्ध का एनालिसिस करते हुए ओबामा ने अपने हजारों पूर्व सहयोगियों को बताया कि हर कोई इस नरसंहार में भागीदार है. किसी के हाथ बेदाग नहीं हैं. n‘फिलिस्तीनियों के साथ जो हो रहा, वो बर्दाश्त के बाहर’nपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘ये सदियों पुराना विवाद है, जो अब चरम पर है. हमास ने जो किया को भयानक है और इस पर कोई सफाई नहीं दी जा सकती है. और साथ ही ये भी सच है कि फिलिस्तीनियों के साथ जो हो रहा है, वो बर्दाश्त के बाहर है.’ उन्होंने इशारों-इशारों में इजरायल पर निशाना साधा. इजरायल लगातार गाजा पट्टी में बमबारी कर रहा है, जिसकी वजह से अभी तक वहां पर 10 हजार के करीब फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. nइजरायल की कार्रवाई पर उठाए सवालnबराक ओबामा ने कहा, ‘ये बात भी सच है कि यहूदी लोगों का अपना एक इतिहास रहा है. इसे तब तक खारिज किया जा सकता है कि जब तक आपके दादा-दादी, चाचा-चाची यहूदी विरोधी कहानियों के बारे में आपको नहीं बताएं. और ये भी सच है कि मौजूदा हालात में लोग मारे जा रहे हैं. वो लोग मारे जा रहे हैं, जिनका हमास से कोई लेना-देना नहीं हैं.’ उन्होंने कहीं न कहीं गाजा पट्टी में हो रही इजरायली एयरस्ट्राइक पर भी सवाल उठाए. nउन्होंने कहा, ‘अभी मैंने जो कहा है कि वह भले ही बहुत प्रेरक जान पड़ता है. लेकिन फिर भी इससे ये जवाब नहीं मिलता है कि हम किस तरह से बच्चों को मरने से रोक सकते हैं.’ ओबामा ने अपने पूर्व सहयोगियों से गुजारिश की कि उन्हें पूरी सच्चाई समझने की जरूरत है. उन्होंने समर्थन की भी मांग की, ताकि इजरायल-हमास युद्ध में संतुलन बनाया जा सके.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- 'बर्दाश्त के बाहर…', हमास-इजरायल युद्ध पर ओबामा का बड़ा बयान
'बर्दाश्त के बाहर…', हमास-इजरायल युद्ध पर ओबामा का बड़ा बयान
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 15 hours ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 21 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 22 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago