खालिस्तानी (Khalistan) आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगा रहता है. लेकिन, बीते कुछ दिनों में उसे हर बार मुंह की खानी पड़ी है. हाल ही में उसने एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद भारत में उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं, अमेरिका ने पन्नू के खतरनाक मंसूबों पर पानी फेरा है. अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि, उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में एक सिख अलगाववादी को मारने की साजिश को विफल कर दिया है. इस संबंध में भारत को भी चेतावनी जारी की गई है. nरिपोर्ट के मुताबिक, साजिश का निशाना सिख्स फॉर जस्टिस (SJF) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू था. फाइनेंशियल टाइम्स (FT) ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बुधवार (22 नवंबर) को बताया, ‘अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिका में एक सिख अलगाववादी को मारने की साजिश को विफल कर दिया.’ फिलहाल, इस रिपोर्ट पर अभी तक भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. nमामले से परिचित लोगों के अनुसार अधिकारियों ने ये नहीं बताया कि, क्या नई दिल्ली के विरोध के कारण साजिशकर्ताओं ने अपनी योजना बदल दी या फिर एफबीआई के हस्तक्षेप के कारण साजिश नाकाम हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारत को राजनयिक चेतावनी के अलावा अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने न्यूयॉर्क जिला अदालत में कम से कम एक संदिग्ध के खिलाफ सीलबंद अभियोग भी दायर किया है. n‘अमेरिकी सरकार को जवाब देना होगा’nरिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि क्या अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें साजिश के बारे में चेतावनी दी थी. हालांकि, उन्होंने मामले में बस यह ही कहा कि अमेरिकी सरकार को अमेरिकी धरती पर भारतीय गुर्गों से उनकी जान के खतरे को लेकर जवाब देना होगा.nजून में हुई थी हरदीप सिंह निज्जर की हत्याnबता दें कि, इस साल जून में कनाडा के वैंकूवर में एक सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी. कनाडा सरकार ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया था. हालांकि, भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और इन्हें बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताया था. इसके बाद दोनों देशों के संबंध में खटास आ गई थी.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- बाल-बाल बचा खालिस्तानी आतंकी पन्नू! लिखी जा चुकी थी 'मौत की स्क्रिप्ट'
बाल-बाल बचा खालिस्तानी आतंकी पन्नू! लिखी जा चुकी थी 'मौत की स्क्रिप्ट'
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 2 days ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 2 days ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 2 days ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 3 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 3 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 3 days ago