इजरायल-हमास के बीच हुई डील अब आगे बढ़ गई है, यानी इस पर काम थोड़ा लेट हो गया है. इजरायल का बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि बंधकों की रिहाई को लेकर हुई बातचीत आगे बढ़ गई है. ये डील बुधवार, 22 नवंबर को हुई थी, इसके बाद मिस्र के कुछ आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि गुरुवार, 23 नवंबर की सुबह 10 बजे से डील पर काम शुरू होगा. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.nअब कब होगी बंधकों की रिहाई?nइजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं तजाची हानेग्बी. गुरुवार को उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया, ‘हमारे बंधकों की रिहाई पर बातचीत आगे बढ़ रही है और लगातार जारी है… बंधकों की रिहाई एग्रीमेंट के तहत ही होगी, लेकिन ये शुक्रवार से पहले होना मुमकिन नहीं है.’nवहीं, इजरायली मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया है कि डील पर काम शुरू होने में 24 घंटे की देरी इसलिए हुई. क्योंकि, समझौते पर हमास और मध्यस्थ कतर द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए थे. अधिकारी ने उम्मीद जताई कि, समझौते पर हस्ताक्षर होने पर इसे लागू किया जाएगा.nरॉयटर्स ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस के एक सूत्र के हवाले से बताया है कि, मीडिया को छोड़कर किसी ने भी नहीं कहा कि डील पर काम 23 नवंबर से शुरू होगा. सूत्र के मुताबिक 24 नवंबर से पहले किसी रिहाई की योजना नहीं है.nक्या डील हुई है?nइजरायल सरकार ने 22 नवंबर को हमास के साथ समझौता किया था. इसमें कहा गया था कि इजरायल और हमास दोनों को ही कुछ शर्तें माननी होंगी. ये समझौता गाजा में बंधक बनाए गए लोगों में से 50 लोगों को रिहा करने के लिए किया गया. रिहाई के दौरान 4 दिनों तक संघर्ष-विराम रहेगा. हालांकि, इसके बदले इजरायल को अपनी जेलों में बंद 150 फिलिस्तीनी लोगों को रिहा करना होगा. साथ ही गाजा में मानवीय सहायता पहुंचने के लिए छूट देनी होगी.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- बीच में लटक गई इजरायल-हमास की डील! जानें अब कब रिहा होंगे बंधक
बीच में लटक गई इजरायल-हमास की डील! जानें अब कब रिहा होंगे बंधक
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 2 days ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 2 days ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 2 days ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 3 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 3 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 3 days ago