भारतीय सीमा के पास म्यांमार की एयर स्ट्राइक, अलर्ट जारी

भारत से लगी सीमा पर म्यांमार ने विद्रोहियों के गढ़ों पर हवाई हमले किए, जिसके बाद मिजोरम में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. इन हवाई हमलों में कितने विद्रोही मारे गए, फिलहाल इस बारे में सूचना नहीं मिल पाई है. nबता दें कि, भारत-म्यांमार सीमा पर इन विद्रोहियों ने अपने गढ़ बना रखे हैं, जिन पर म्यांमार की वायुसेना ने ताबड़तोड़ हमले किए. nदरअसल म्यांमार के हालत बिगड़ते जा रहे हैं. वहां सेना को विद्रोही गुट लगातार चुनौती दे रहे हैं. म्यांमार में सैन्य राज है. वहां की सेना को जुंटा भी कहा जाता है. ये विद्रोही लगातार सैन्य शासन को चुनौती दे रहे हैं.

Exit mobile version