छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब चंद दिनों का समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने लोगों को अपने पाले में लाने के लिए जान झोंक दी है. इसी बीच महादेव बेटिंग एप को लेकर भी सियासत गरमा गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ईडी ने आरोप लगाया है कि, उन्होंने ऐप के प्रमोटर्स से 508 करोड़ रुपए लिए थे. वहीं, अब इस मामले को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. nदरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस ने सट्टेबाजी के जरिए जनता का पैसा लूटा है. इन्होंने महादेव के नाम पर घोटाला किया है. इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा. दो दिन पहले ही बहुत बड़ी कार्रवाई रायपुर में हुई. लोग कह रहे हैं कि यह पैसा सट्टेबाज़ों और जुए खेलने वाले का है, जो उन्होंने छत्तसीगढ़ के नौजवानों से लूटकर जमा किया है. लूट के इसी पैसे से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं.’nपीएम मोदी आगे कहा कि मीडिया में बताया जा रहा है कि इनके तार पता नहीं कहां-कहां तक जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता को भी यह पता नहीं है. यहां की कांग्रेस पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि उनके भ्रष्टाचारियों से क्या संबंध हैं.n‘मोदी हर दिन 2-3 किलो गाली खाता है’nप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस के नेता मुझको रोज 2 से 3 किलो गाली देते हैं. मैं रोज गाली खाता हूं, लेकिन मोदी गाली से नहीं डरता है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड रही है. कांग्रेस के नेता अपने बच्चों को नौकरी देता है, लेकिन छत्तीसगढ़ ने कह दिया है, ‘अब नहीं सहबो बदल के रखबो’. nपीएम मोदी ने कहा, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को बनाया है. दुर्ग के लोगों ने नया रिकॉर्ड बनाने का मन बना लिया है. पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है अबकी बार भाजपा अवात है. बीजेपी कल ही संकल्प पत्र जारी किया है. बीजेपी के संकल्प पत्र में महिला और युवा को प्राथमिकता दी गई है. कांग्रेस ने गरीबों को लूटने के अलावे कुछ नहीं किया है. पीएम मोदी की रैली से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- ‘महादेव’ को भी नहीं छोड़ा', छत्तीसगढ़ में विपक्ष पर गरजे PM मोदी
‘महादेव’ को भी नहीं छोड़ा', छत्तीसगढ़ में विपक्ष पर गरजे PM मोदी
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 14 hours ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 20 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 20 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago