'मुसलमानों का सफाया करना चाहती है BJP', जानें ऐसा क्यों बोले ओवैसी

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जयपुर में कहा, ‘आपने कभी बीजेपी, कभी कांग्रेस का साथ दिया, पिछले 65 साल से मजलिस सियासी सफर कर रही है. मजलिस सबको साथ लेकर चलती आई है. एक बार मजलिस का साथ दीजिए.’nचेहरे पर दाढ़ी-टोपी देखकर नफरत की जाती है: ओवैसीnओवैसी ने कहा, ‘नफरत अपने चरम पर है. बीजेपी अल्पसंख्यक मुसलमानों का बिल्कुल सफाया करना चाहती है. आए दिन राजस्थान हो या कोई परदेश हो, मॉब लिचिंग होती है. चेहरे पर दाढ़ी-टोपी देखकर नफरत की जाती है. हमारी बेटी-बहन हिजाब पहनकर कॉलेज जा रहे थे तो रोक दिया गया. मजहब के नाम पर कानून बनाए जाते हैं.’nओवैसी ने कहा, ‘भारत में तालीमी और समाजी तौर पर सबसे कमजोर और सबसे गरीब आदिवासी के बाद मुसलमान और दलित भाई हैं. इनके पास कोई सियासी ताकत नहीं है. 2014 से मोदी जबसे पीएम बने, नफरत में इजाफा हुआ है. आप इस मुल्क से फिरकापरस्ती को खत्म करना चाहते हैं, तो नफरत को खत्म करना होगा. इसके लिए आपको सियासी ताकत बनना पड़ेगा.’nकिसी माई के लाल से डरने की जरूरत नहीं: ओवैसीnओवैसी ने कहा, ‘किसी माई के लाल से डरने की जरूरत नहीं है. संविधान में लिखा गया है कि मन में जो बात है, सामने लेकर आएं. आपको बराबरी मिलेगी, संविधान में भाईचारा पैदा करना है.’ उन्होंने कहा, ‘आप नफरत से, हिस्सेदारी और बराबरी चाहते हैं. भेदभाव खत्म करना चाहते हैं तो मजलिस को वोट देकर लड़ाई का आगाज करना पड़ेगा. मेरा मकसद है कि मोदी कभी दोबारा देश के वजीरे आजम ना बनें.’nराहुल गांधी और पीएम मोदी जुड़वा भाई बनकर हमको धोखा दे रहे हैं: ओवैसीnओवैसी ने कहा कि बताओ कैसे बीजेपी कामयाब हो जाती है. जो राहुल का और गहलोत का वोटर है, वो मोदी को भी अपना हीरो मानता है, उनको वोट दे देता है. मुझे कहते हैं कि ओवैसी वोट काटता है. मैं पहली बार लड़ रहा हूं तो बताओ कैसै जीतती है. कांग्रेस कल से शुरू हो जाएगी. कहेगी कि जयपुर आया और भड़काऊ भाषण देता है. राहुल गांधी और पीएम मोदी जुड़वा भाई बनकर हमको धोखा दे रहे हैं. राहुल गांधी और पीएम मोदी ने मिलकर यूएपीए कानून बनाया.

Exit mobile version