इजरायल-हमास जंग के बीच गाजा के फ्यूचर को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. युद्ध के बाद, गाजा पर किसका कब्जा होगा, इसे लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. अमेरिका में इजरायली राजदूत माइकल हर्जोग ने गाजा के फ्यूचर को लेकर चल रही प्लानिंग के बारे में डिटेल में बात की है. हर्जोग ने एक इंटव्यू में कहा कि इसे लेकर बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि गाजा की सुरक्षा उनकी प्रमुखता है. nअमेरिका में इजरायल के राजदूत माइकल हर्जोग ने बताया कि इजरायल गाजा के लिए एक लॉन्ग टर्म प्लान पर बात कर रहा है और अमेरिका के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है. एक अमेरिकी एजेंसी को दिए इंटरव्यू में इजरायली राजदूत ने कहा कि इजरायल की ये स्थिति है कि फिलिस्तीनियों को खुद पर शासन करना होगा. हालांकि उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री की पिछली टिप्पणियों को दोहराते हुए यह भी संकेत दिया कि अपने वर्तमान स्वरूप में फिलिस्तीनी प्राधिकरण की भूमिका सरकार समर्थन नहीं करेगीnइजरायली राजदूत ने कहा कि यह हमारी स्थिति है कि फिलिस्तीनियों को स्वयं शासन करना होगा. फिलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) की सटीक भूमिका क्या होगी? यह देखना अभी बाकी है, क्योंकि हर कोई समझता है कि PA, अपनी वर्तमान संरचना में वे शायद ही रामल्ला पर शासन कर सकते हैं. तो निश्चित रूप से गाजा नहीं. हर्जोग ने कहा, फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सुधार से गुजरना होगा.nगाजा पर कब्जा करेगा इजरायलnराजदूत माइकल हर्जोग ने कहा कि इजराइल को गाजा पर कब्जा करने या उस पर शासन करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, उन्होंने कहा कि सुरक्षा मुख्य प्राथमिकता है. हम इजराइल के खिलाफ हमास के सैन्य खतरे और क्षमताओं को फिर से बनाने और बार-बार हमला करने की उनकी क्षमता को आगे बढ़ाने के लिए वहां हैं, जैसा कि वे कह रहे हैं कि वे करना चाहते हैं. यही हमारा इरादा है. हर्जोग ने दावा किया कि गाजा में अपने ऑपरेशन में इजरायल के टारगेट सटीक हैं.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- युद्ध के बाद गाजा का क्या होगा? अमेरिकी राजदूत ने बता दिया
युद्ध के बाद गाजा का क्या होगा? अमेरिकी राजदूत ने बता दिया
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 1 day ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 1 day ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 1 day ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago