भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के (IND vs NZ) खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 21वें मैच में इतिहास रच दिया है. गिल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला को पीछे छोड़ा. गिल को इस मैच से पहले यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 14 रन की दरकार थी.nबता दें कि, दाएं हाथ के बैटर शुभमन गिल ने महज 38 पारियों में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए. वहीं, प्रोटियाज टीम के पूर्व ओपनर हाशिम अमला (Hashim Amla) को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 40 पारियों की जरूरत पड़ी थी. nवनडे में सबसे कम पारियों में दो हजार रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में गिल और अमला के बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के दिग्गज जहीर अब्बास हैं. जिन्होंने 1983 में 45 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. इसके अलावा केविन पीटरसन, बाबर आजम (Babar Azam) और रासी वान डर डुसन ने एक समान 45-45 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.nशुभमन गिल वनडे में 2000 रन बनाने वाले भारत के 5वें सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने 24 साल 44 दिन की उम्र में यह बड़ा रिकॉर्ड बनाया. इस लिस्ट में दिग्गज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. सचिन ने 20 साल 354 दिन की उम्र में अपने 2000 रन पूरे किए थे वहीं युवराज सिंह के नाम 22 साल 51 दिन की उम्र में 2000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है. गिल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाए थे. उन्होंने महज 19 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था. शुभमन गिल 31 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 5 चौके लगाए.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- शुभमन गिल जैसा कोई नहीं, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
शुभमन गिल जैसा कोई नहीं, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 17 hours ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 17 hours ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 1 day ago -
Delhi Election 2025 : कांग्रेस ने किया 25 लाख का मुफ्त इलाज का वादा
By Mohit Singh 2 days ago -
OnePlus 13 Series Launched: नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ हुई एंट्री, जानिए कीमत
By Mohit Singh 3 days ago -
चीन के नए वायरल HMPV का भारत में कहर, चंद घंटे में आए कई केस
By Mohit Singh 3 days ago