बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में लगातार एक मुद्दा गरमाया हुआ है. अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) के झगड़े ने जो रूप लिया उसका किसी को अंदाज नहीं था. गर्म दिमाग की वजह से अभिषेक से एक ऐसी बड़ी गलती हो गई जिसके बाद वो अब हर किसी ने निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, जब वो ईशा से लड़ रहे थे तभी समर्थ बीच में आकर उन्हें तंग करने लगे, जिसके बाद अभिषेक ने अपना आपा खो दिया और लड़ाई-झगड़े में उन्होंने समर्थ को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ हो गए. nगुस्से में आकर उनसे जो भूल हुई उसकी वो लगातार माफी मांग रहे हैं. बावजूद इसके घरवाले उन्हें पोक करने से अभी भी बाज नहीं आ रहे. बिग बॉस उन्हें लगातार टॉन्ट मार रहे हैं और टास्क से भी बाहर रख रहे हैं. वहीं बिग बॉस ले घर के बाहर अभिषेक को सपोर्ट किया जा रहा है. रितेश देशमुख से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता जैसे सेलेब्स ने अभिषेक के सपोर्ट में उतरे, लेकिन शो के मेकर्स लगातार अभिषेक को गालट साबित करने में लगे हुए है और वीकेंड का वार पर सलमान खान (Salman Khan) द्वारा सुनाया भी गया था. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by ColorsTV (@colorstv)nnnnnnक्या शो TRP के लिए खेल जा रहा है खेल ? nलेकिन अगर उसी हफ्ते सलमान खान ने ईशा और समर्थ को अभिषेक को पोक करने के लिए फटकार लगाई होती तो आज शायद बात यहां तक नहीं पहुंचती, अगर उस वक्त सलमान सही का साथ देते और गलत को गलत कहते तो आज शायद अभिषेक को इतना टॉर्चर नहीं सहना पड़ता. लेकिन बात अभी यहीं खत्म नहीं होती शो में उनके क्लॉस्ट्रोफोबिया और उससे जुड़े ट्रीटमेंट का मज़ाक उड़ाकर उन्हें नीचा दिखाने और तोड़ने की कोशिश की जा रही है. nफैंस कप अगले वीकेंड के वार का है इंतज़ार nसिर्फ अपने फायदे के लिए किसी कंटेस्टेंट का फ्यूचर दांव पर लगाने या उनका मज़ाक बनाया सही नहीं है. लकीं बावजूद इसके सभी अभिषेक का सपोर्ट कर रहे है. ये सब देखकर फैंस का मन भी दुखी है जिसके बाद उन्हें अगले वीकेंड के वार का इंतज़ार है जिसमें अभिषेक की किस्मत का फैसला होगा. घर में हिंसा करने के आरोप में क्या उन्हें शो से बाहर किया जाएगा ? या फिर सलमान- समर्थ को उन्हें उकसाने के लिए फटकार लगाएंगे ये देखना वाकई दिलचस्प होगा. n
- Home
- बड़ी ख़बरें
- Bigg Boss का नहीं मिला Abhishek को सपोर्ट, तो साथ खड़े हुए ये सेलेब्स!
Bigg Boss का नहीं मिला Abhishek को सपोर्ट, तो साथ खड़े हुए ये सेलेब्स!
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
SGPC की धमकी, पंजाब में नहीं चलेगी कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' ?
By Mohit Singh 9 hours ago -
8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, कर्मचारियों का इतना बढ़ जाएगा वेतन
By Mohit Singh 20 hours ago -
महिलाएं कैसे बनती हैं नागा साधु, कितनी कठिन होती है तपस्या ?
By Mohit Singh 20 hours ago -
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा एक्शन, 12 नक्सली ढेर
By Mohit Singh 22 hours ago -
SpaDex Mission हुआ सफल, ISRO ने कर दिया भारत का नाम रौशन
By Mohit Singh 1 day ago -
विराट-अनुष्का जल्द होंगे अलीबाग के आलीशान बंगले में शिफ्ट?, सज कर हुआ तैयार
By Mohit Singh 2 days ago