Kejriwal हमले की काल्पनिक कहानियां बना रहे- BJP

Virendra Sachdeva VK News

Virendra Sachdeva VK News

दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, अरविंद केजरीवाल अपने ऊपर हमले की काल्पनिक कहानियां गढ़ रहे हैं। ये सब जनता की सहानुभूति पाने के लिए किया जा रहा है।”


केजरीवाल पर आरोप

सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल BJP, मीडिया और अपने क्षेत्र के लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देते। उल्टा, वो हमारे कार्यकर्ताओं पर कार चढ़ाने के बाद दावा कर रहे हैं कि उन पर हमला हुआ। ये केवल सहानुभूति बटोरने का नाटक है।”


BJP की कानूनी कार्रवाई का संकेत

उन्होंने आगे कहा, “अगर हमारे कार्यकर्ताओं को अरविंद केजरीवाल की गाड़ी से चोट पहुंची है, तो इसमें निःसंदेह कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम इसे ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे।”


दिल्ली चुनाव से पहले ये बयान BJP और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है। दोनों पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं।


Exit mobile version