‘Chhaava’ ने लगाई आग, फैंस पर चढ़ा विक्की कौशल का खुमार

Chaava Movie Trailer vk news

Chaava Movie Trailer vk news

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया गया। ट्रेलर ने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। लोग अब बेसब्री से इस फिल्म के थिएटर्स में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर पर आए फैंस के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आइए जानते हैं कि ‘छावा’ के ट्रेलर पर पब्लिक का क्या कहना है।

क्या कहती है पब्लिक?

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर दर्शकों का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। एक यूजर ने ट्रेलर पर कमेंट किया, “क्या कमाल की एक्टिंग की है विक्की ने!” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “ये ट्रेलर तो धमाकेदार है, फिल्म का इंतजार करना मुश्किल हो गया है।”
तीसरे यूजर ने कहा, “इस ट्रेलर ने तो रोंगटे खड़े कर दिए!” एक और यूजर ने लिखा, “विक्की ने तो आग ही लगा दी, क्या परफॉर्मेंस है।” एक सिनेमालवर ने इमोशनल होकर लिखा, “मेरी आंखें नम हो गईं, ये फिल्म देखना मेरे लिए खास होगा।”

ट्रेलर की खासियत और रिलीज डेट

3 मिनट 8 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में विक्की कौशल ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को प्रभावित कर दिया है। ट्रेलर ने रिलीज होते ही दूसरे नंबर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया। फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने भी शानदार किरदार निभाए हैं।

‘छावा’ फिल्म शिवाजी सावंत के मशहूर मराठी उपन्यास ‘Chhaava’ पर आधारित है। ये फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी है और दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। विक्की कौशल की ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version