विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तानी छोड़ दी. एक ओर बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ी तो दूसरी ओर पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने पाकिस्तान टीम के नए कप्तानों का ऐलान कर दिया. nबाबर आजम के तीनों प्रारूप में कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी20 की कप्तानी और शान मसूद को टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, वनडे टीम के कप्तान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. पाकिस्तान को अगला वनडे मैच 2024 में नवंबर के महीने में खेलना है. इसमें अभी एक साल का समय है. इसी वजह से वनडे का कप्तान नहीं चुना गया है. nशाहीन अफरीदी को बनाया टी20 का कप्तान nवनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है. तभी से कप्तान के रूप में शाहीन अफरीदी का नाम सामने आ रहा था. शाहीन इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एकमात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी थे. उन्होंने इससे पहले पीएसएल में लाहौर कलंदर्स टीम की कप्तानी की है और अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया है. ऐसे में उन्हें टी20 का कप्तान बनाना सही फैसला माना जा रहा है. मोहम्मद रिजवान भी कप्तानी की रेस में शामिल थे, लेकिन उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दी गई है.nशान मसूद को दी टेस्ट की कप्तानी n34 साल के मसूद बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और पाकिस्तान के लिए 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 28 के औसत से 1597 रन बनाए हैं. अब तक टेस्ट टीम में उनकी जगह भी पक्की नहीं थी, लेकिन उन्हें अचानक से टीम की कमान सौंप दी गई है. अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनकी अगुआई में पाकिस्तान की टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- PCB ने कर दिया नए कप्तानों का ऐलान, जानें अब किसे मिली कमान
PCB ने कर दिया नए कप्तानों का ऐलान, जानें अब किसे मिली कमान
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
PM Modi का Podcast लेने वाले Nikhil Kamath कौन हैं ?
By Mohit Singh 1 day ago -
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 1 day ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 1 day ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 2 days ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 2 days ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 2 days ago