Uttarkashi Tunnel: भेद दी लोहे की दीवार! 12 दिन बाद 41 लोगों को मिलेगी जिंदगी

उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन के 12वें दिन बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. बहुत जल्द ही मजदूर टनल से बाहर आने वाले हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में चल रहा है. लोहे की दीवार को भेद लिया गया है और अब बस इंतजार है टलन से मजूदरों के बाहर आने का, जो कुछ ही घंटों में खत्म हो सकता है.nरेस्क्यू ऑपरेशन के अंतिम चरण में आई बाधाnउत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल का एक हिस्सा ढहने की वजह से 12 नवंबर से 41 जिंदगियां अंदर ही फंसी है. इस हादसे की सूचना मिलते ही NDRF, SDRF समेत तमाम एंजेसियों ने मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि इस अभियान के दौरान कई तरह की बाधाएं भी आई. nसरिया काटकर आगे बढ़ा अभियानnऐसी ही एक बाधा का सामना रेस्क्यू के अंतिम चरण में भी आई, जिसकी वजह से अभियान में रुक गया था. दरअसल, आखिरी समय में ऑगर मशीन के सामने सरिया आने की वजह से रेस्क्यू पाइप बिछाने में बाधा आई, जिस वजह से थोड़ी देर के लिए ड्रिलिंग के काम को रोकना पड़ा. इसके बाद NDRF और ड्रिलिंग टीम ने मिलकर सरिया काटा और रेस्क्यू ऑपरेशन को आगे बढ़ाया. nएंबुलेंस, 41 बेड का अस्पताल तैयारnवहीं, टनल के बाहर भी पूरी तैयारियां कर ली गई है. एम्बुलेंस को तैयार रखा गया है और घटनास्थल पर चिकित्सकों को भी बुलाया गया. मजदूरों के बाहर आते ही उनके मेडिकल परीक्षण के लिए 41 बेड का अस्पताल भी तैयार है. वहीं, मजदूरों की हालत खराब होने की स्थिति में उन्हें एयरलिफ्ट भी किया जा सकता है. 

Exit mobile version