इजरायली महिलाओं को सलाम! अनाथ बच्चों के लिए दान कर रहीं ब्रेस्ट मिल्क

इजरायल और हमास के बीच चल रहे इस युद्ध में अगर किसी का नुकसान हो रहा है तो वो सिर्फ और सिर्फ आम लोगों को. ये वो आम लोग हैं, जिनकी पूरी जिंदगी तहस-नहस हो रही है. छोटे मासूम बच्चों की दुनिया आंखें पूरी तरह खोलने से पहले ही खत्म हो गई. मां-बाप के सामने हमास आतंकियों ने छोटे बच्चों का कत्ल कर दिया. हमास की क्रूरता ने ना जाने कितने बच्चों को अनाथ कर दिया. जो बच्चे सिर्फ मां का दूध पीकर ही अपना पेट भरते थे, उनसे उनकी मां छीन ली गई. वो कहते हैं ना कि मां कि ममता अपना और पराया नहीं देखती है. इजरायल की माताएं ऐसा ही कुछ मिसाल दे रही हैं.nइजरायल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर किए गए पोस्ट के अनुसार देश भर में इजरायली महिलाएं दक्षिणी इजरायल के उन बच्चों के लिए अपना दूध दान कर रही हैं जिनकी माताओं की हत्या या किडनैपिंग हुई है या जो अभी तक लापता हैं. इससे दर्दनाक और क्या हो सकता है कि आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में महिलाएं और बच्चे अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं.nnIsraeli women around the country are donating breast milk for babies from southern Israel whose mothers were murdered/kidnapped/or are missing.One nation, one heartn

Exit mobile version