ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को 309 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की. नीदरलैंड्स की टीम शुरुआती कुछ ओवरों के बाद से ही मुकाबले से बाहर लगने लगी थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाकर नीदरलैंड्स का काम बेहद मुश्किल कर दिया. इससे पहले डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. टीम के लिए बॉलिंग में एडम जाम्पा और मिचेल मार्श ने कमाल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी हावी रहे. जाम्पा ने 4 विकेट और मार्श ने 2 विकेट लिए.nऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीतnऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को बुरी तरह हराया. उसने वनडे विश्व कप इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 399 रन बनाए थे. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 90 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.nकहर बनकर टूटे ग्लेन मैक्सवेलnऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल की पारी नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. मैक्सवेल ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए. मैक्सवेल ने दिल्ली में तूफानी बैटिंग करते हुए विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने 40 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था. nडेविड वॉर्नर के साथ स्मिथ ने भी खेली अहम पारीnऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर ने भी शतक लगाया. उन्होंने बतौर ओपनर 93 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. वॉर्नर की इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. स्टीव स्मिथ ने 71 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 68 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का लगाया. लाबुशेन ने 47 गेंदों में 62 रन बनाए. पैट कमिंस 12 रन बनाकर नाबाद रहे. मिचेल मार्श 9 रन बनाकर आउट हुए.nपहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने 90 रनों पर ढेर हुई नीदरलैंड्स की टीमnनीदरलैंड्स को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पूरी टीम 21 ओवरों में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ओपनर विक्रमजीत सिंह 25 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. कॉलिन एकरमैन 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. एंगलब्रेट 21 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. बास डी लीडे महज 4 रन बनाकर आउट हुए. तेजा निदामानुरु 18 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. लोगन वान बीक खाता तक नहीं खोल सके. वान डेर मेर्वे भी जीरो पर आउट हुए. आर्यन दत्त 1 रन बनाकर आउट हुए. nऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का कहरnकंगारू टीम के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी नीदरलैंड्स पर हावी रहे. स्पिनर एडम जाम्पा ने 3 ओवरों में महज 8 रन देकर 4 विकेट लिए. मिचेल मार्श ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया. जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने भी एक-एक विकेट लिया.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की World Cup इतिहास की सबसे बड़ी जीत, NED को इतने रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की World Cup इतिहास की सबसे बड़ी जीत, NED को इतने रनों से हराया
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 6 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 6 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 23 hours ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 1 day ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 1 day ago -
Delhi Election 2025 : कांग्रेस ने किया 25 लाख का मुफ्त इलाज का वादा
By Mohit Singh 2 days ago