19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में 102 सीटों की पहले फेज की वोटिंग आज से शुरु हो चुकी है. nवहीं इसी बीच लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah ने कल गुजरात में जनसभा को संबोधित कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में देश को भ्रष्टाचार के गर्त से बाहर निकाला. विरोधी 25 पैसे का आरोप भी PM Modi पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. PM Modi ने कहा था कि जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो देश पूरी तरह विकसित और आत्मनिर्भर होगा. इस चुनाव में देश की जनता इस संकल्प को पूरा करने के लिए फिर से PM Modi पर भरोसा जताएगी, क्योंकि उन्हें उनकी गारंटी पर भरोसा है. अमित शाह ने कहा कि दूरबीन लेकर भी हमें एंटी इन्कमबेंसी नजर नहीं आ रही है. nnमोदी जी के 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड की वजह से आज जनता का नेताओं के वादों पर भरोसा कायम हुआ है। pic.twitter.com/VbHe2mfc6Tn— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 19, 2024nnnnUCC पर क्या बोले Amit Shah? nAmit Shah ने कहा कि PM Modi जमीन से उठकर देश के बड़े नेता बने है. नेता के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ती है. जनसंघ की स्थापना से हम यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की बात कर रहे हैं और इसे लागू करने का वक्त आ गया है. उत्तराखंड में BJP की सरकार ने UCC को लागू किया है. हमने इस मुद्दे को अपने संकल्प पत्र में भी रखा है. हम पूरे देश में UCC को लागू करेंगे. nnदुनिया के किसी भी Democratic Country में नहीं है शरिया और अगर शरिया मानते हो, तो पूरी तरह से मानो। चोरी करने पर हाथ काट दो, नशीले पदार्थों के सेवन पर कोड़े मारो… pic.twitter.com/jTwxlWLRozn— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 19, 2024nnnnकांग्रेस तुष्टिकरण करती है. उन्होंने पूछा कि क्या देश आज शरिया या पर्सनल लॉ के आधार पर चलेगा? दुनिया की किसी भी डेमोक्रेटिक कंट्री में पर्सनल लॉ नहीं है, कई मुस्लिम कंट्री भी शरिया कानून पर नहीं चल रहे हैं. जमाना आगे निकल गया है. भारत को भी आगे बढ़ना होगा. nnआजादी के बाद 2 दशक तक एकसाथ ही चुनाव होते थे। यह गड़बड़ तब हुई, जब इंदिरा जी ने कांग्रेस पर अपने वर्चस्व के लिए मध्यावधि चुनाव घोषित कर दिए, जिससे सभी चुनाव के कार्यक्रम Mismatch हो गए। pic.twitter.com/TrINOgd31Hn— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 19, 2024nnnn‘One Nation One Election’ का मुद्दा पुराना n’One Nation One Election’ के मुद्दे पर अमित शाह कहते है कि ये कोई नया विचार नहीं है. इस देश में 2 दशकों तक ‘One Nation One Election’ के आधार पर चुनाव होते आए हैं. 1957 के चुनाव में 7 विधानसभा के चुनाव अलग थे. जिन्हें चुनाव आयोग ने एक साथ कराया था. जिसके बाद 1971 में इंदिरा गांधी ने मध्यावधि चुनाव करा दिए थे. इससे चुनाव के कार्यक्रम गड़बड़ा गए. देश की जनता को तय करना है कि इश देश में सभी विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ होना चाहिए. nnसाणंद के रोड-शो में मोदी जी और भाजपा के प्रति लोगों के अद्भुत उत्साह और समर्थन के कुछ दृश्य… સાણંદના રોડ શોમાં મોદીજી અને ભાજપા પ્રત્યે જનતાના અદ્વિતિય ઉત્સાહ અને સમર્થનના કેટલાક દ્રશ્યો… pic.twitter.com/XJjl54pijTn— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 19, 2024nnnnक्या BJP संविधान बदेलगी? nजब अमित शाह सवाल पूछा गया कि क्या बहुमत आने पर BJP संविधान बदेलगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से हम बहुमत में हैं, जिसका उपयोग हमने 370 हटाने में किया, CAA लाने और तीन तलाक समाप्त करने में किया है. उन्होंने कहा कि ये जो कांग्रेस हमेशा कहती रहती है कि BJP आरक्षण खत्म कर देगी, लेकिन हमारा वादा है कि हम ऐसा नहीं करेंगे, न ही कांग्रेस को करने देंगे. संविधान से सेक्युलर शब्द हटाने के कांग्रेस के आरोप पर उन्होंने कहा कि हमें ये शब्द हटाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कांग्रेस खुद ही शरिया के आधार पर देश चलाने की बात कर रही है. nnकलोल के ये दृश्य प्रमाण हैं कि आएँगे तो मोदी जी ही… કલોલનું આ દ્રશ્ય એ વાતનો પુરાવો છે કે આવશે તો મોદીજી … pic.twitter.com/l3B4TluDqPn— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 19, 2024nnnnगिनाईं सरकार की उपलब्धियां nअमित शाह ने आगे कहा कि PM Modi ने GST लागू की, 370 खत्म किया, राममंदिर का उद्घाटन हुआ, तीन तलाक खत्म हुआ, वन रैंक वन पेंशन लागू किया. हम आगे क्या बड़े फैसले लेंगे, इस बारे में हमने अपने घोषणा पत्र में जिक्र किया है. हमने जो 10 साल में किया है, जो कांग्रेस 55 साल में नहीं कर पाई. कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाने का नारा देती रही और PM Modi ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah
गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
ISRO का PSLV-C60 मिशन सफल, SpaDeX से भारत को क्या फायदा होगा ?
By Mohit Singh 23 hours ago -
हरदीप सिंह पुरी को गिरफ्तार करे दिल्ली पुलिस- Kejriwal
By Mohit Singh 2 days ago -
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट: "झूठ की धूप से बर्फ नहीं पिघलती, सच चट्टान की तरह अडिग है"
By Mohit Singh 2 days ago -
Australia Vs India : भारत को 184 रनों की करारी हार
By Mohit Singh 2 days ago -
दिल्ली: Kejriwal का बड़ा ऐलान - 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' की शुरुआत
By Mohit Singh 2 days ago -
Sim Cards On Your Aadhaar: अपने आधार पर एक्टिव सिम कार्ड्स को ऐसे देखें
By admin 2 days ago