ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया रिकॉर्ड, ठोक दिया World Cup का सबसे तेज शतक

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक जड़ दिया है. उन्होंने 40 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. वे 44 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 240.91 का रहा. मैक्सवेल ने ये कारनामा नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में किया. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक जड़ने के मामले में साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 49 गेंदों में शतक पूरा किया था.nइसी वर्ल्ड कप में इससे पहले एडन मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 49 रनों में शतक जड़ा था. वहीं मैक्सवेल के शतक की बात करें तो उन्होंने नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों पर बिल्कुल भी रहम नहीं खाया. वे 39.1 ओवर में छठे विकेट के लिए बैटिंग के लिए उतरे और 48.5 ओवर में उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया. यानी मैक्सवेल ने पारी के 10 ओवर से भी कम में अपना शतक पूरा किया. इससे पहले मैक्सवेल ने 2015 के वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 51 गेंदों में शतक लगाया था. nवनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतकnग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 40 गेंद बनाम नीदरलैंड्स, 2023* (आज)nएडन मार्करम (साउथ अफ्रीका)- 49 गेंद बनाम श्रीलंका 2023nकेविन ओब्रायन (आयरलैंड)- 50 गेंद बनाम इंग्लैंड, 2011nग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 51 गेंद बनाम श्रीलंका 2015.nऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को दिया 400 का टारगेट nवहीं दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए पहले ओपनिंग पर आए डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली. फिर नंबर छह पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 240.91 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रन स्कोर किए. 

Exit mobile version