लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. nमहाराष्ट्र में 2024 में लोकसभा का बड़ा चुनाव होगा. MVA समूह, एक साथ काम करने वाले दलों का एक समूह, ने यह पता लगा लिया है कि वे चुनाव के लिए सीटें कैसे साझा करेंगे. महाराष्ट्र की 48 सीटों में से किसे कितनी सीटें मिलेंगी, इस पर वे सहमत हो गए हैं. nnमहाविकास आघाडी संयुक्त पत्रकार परिषद । शिवालय, मुंबई – #LIVE https://t.co/aKVRup3zfcn— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) April 9, 2024nnnnशिवसेना ने मारी बाजीnशिवसेना विजेता रही. एमवीए सीट बंटवारे में सबसे ज्यादा सीटें शिवसेना (यूबीटी) के पास हैं. वे महाराष्ट्र में 21 सीटों के लिए चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 17 सीटों पर उम्मीदवार होंगे और शरद पवार की एनसीपी के केवल 10 सीटों पर उम्मीदवार होंगे. nमहाराष्ट्र सीटों पर टिकी सबकी नजरnMVA गठबंधन में सीट बंटवारे पर मचा विवाद थमने के बाद अब सबकी नजरें महाराष्ट्र की बड़ी सीटों पर टिकी हैं. बता दें नंदूरवार, धुले, अकोला और भंडारा गोदिया, नांदेड़, उत्तर मध्य और उत्तर मुंबई सहित 17 सीटें कांग्रेस के खाते में हैं. वहीं NCP की 10 सीटों में बारामती, शिरूर, भिवंडी, सतारा और माढा का नाम शामिल है. इसके अलावा शिवसेना को सांगली और दक्षिण मध्य मुंबई सहित 21 सीटें मिली हैं. nn#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “…कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे… एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी… प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी…… pic.twitter.com/Kq4lmTgVK6n— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024nnnnसांगली से कौन? nमहाराष्ट्र के सांगली में पिछले कुछ समय से शिवसेना और कांग्रेस के बीच घमासान देखने को मिलता है. कांग्रेस ने उस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा नहीं करने का फैसला किया और शिवसेना ने वहां से चुनाव लड़ने के लिए चंद्रहार पाटिल को उम्मीदवार चुना गया है. nइन सीटों पर भी हुआ विवादnसांगली के अलावा दक्षिण मुंबई और उत्तर पश्चिम मुंबई की सीटों पर भी कांग्रेस और शिवसेना के बीच विवाद चल रहा था. मगर अब इन तीनों ही सीटों पर शिवसेना का कब्जा हो चुका है. इसके अलावा भिंडवी सीट को लेकर NCP और कांग्रेस में मनमुटाव चल रहा था. कांग्रेस पार्टी ने NCP के लिए ये सीट भी छोड़ दी है. NCP ने भी पहले ही भिंडवी से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- महाराष्ट्र में हुआ गठबंधन, जानें किसे मिली कितना सीटें?
महाराष्ट्र में हुआ गठबंधन, जानें किसे मिली कितना सीटें?
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 3 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 3 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 20 hours ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 21 hours ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 1 day ago -
Delhi Election 2025 : कांग्रेस ने किया 25 लाख का मुफ्त इलाज का वादा
By Mohit Singh 2 days ago