विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही धमाल मचा रही थी. फिल्म ने जहां वर्ल्डवाइड 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है. लेकिन रिलीज के 7वें दिन फिल्म को जबरदस्त झटका लगा है और ‘लियो’ ने बेहद कम कलेक्शन किया है.nसैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने 6ठें दिन यानी मंगलवार को 32.7 करोड़ की शानदार कमाई की थी. वहीं अब फिल्म के 7वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. जिसके मुताबिक फिल्म बुधवार को 15 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 264.80 करोड़ रुपए हो जाएगा.n‘लियो’ का डे-वाइज कलेक्शनn’लियो’ के अब तक के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 64.8 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसर दिन 35.25 करोड़ का बिजनेस किया था. तीसरे दिन ‘लियो’ ने 39.8 करोड़, चौथे दिन 41.55 करोड़ और पांचवें दिन 35.7 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं 6ठें दिन फिल्म ने 32.7 करोड़ कमा डाले थे लेकिन सातवें दिन ‘लियो’ 15 करोड़ में ही सिमटकर रह गई.nऐसी है फिल्म की कहानीn’लियो’ साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. ऐसे में जब 19 अक्टूबर को फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसपर अपना भरपूर प्यार लुटाया. .’लियो’ की कहानी की बात करें तो यह एक कैफे के मालिक की लाइफ पर बेस्ड फिल्म है जो कि एक लोकल हीरो बन जाता है. फिल्म में विजय थलापति ने लीड किरदार अदा किया है. वहीं बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आए हैं. इसके अलावा फिल्म में तृषा कृष्णन, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मंसूर अली खान, जॉर्ज मैरीन, प्रिया आनंद और मैथ्यू थॉमस भी दिखाई दिए हैं.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- 'लियो' को झटका! Vijay Thalapathy की फिल्म ने किया बेहद कम कलेक्शन
'लियो' को झटका! Vijay Thalapathy की फिल्म ने किया बेहद कम कलेक्शन
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
Kejriwal के खिलाफ BJP का 'पूर्वांचल सम्मान मार्च'
By Mohit Singh 4 hours ago -
तीसरे कार्यकाल में मेरे सपने बड़े हो गए- PM Modi
By Mohit Singh 4 hours ago -
BJP ने हमेशा Purvanchal के लोगों के साथ गंदी राजनीति की- Sanjay Singh
By Mohit Singh 21 hours ago -
UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर फंसे Kejriwal, JP Nadda ने किया वार
By Mohit Singh 22 hours ago -
हो गया फैसला संभल में Jama Masjid है या Harihar Mandir ?
By Mohit Singh 1 day ago -
Delhi Election 2025 : कांग्रेस ने किया 25 लाख का मुफ्त इलाज का वादा
By Mohit Singh 2 days ago