श्वेता तिवारी ने बेटी पलक तिवारी संग धूमधाम से दी गणपति बप्पा को विदाई, KKBKKJ एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक

shweta tiwari vk news

shweta tiwari vk news

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस Shweta Tiwari ने अपनी बेटी Palak Tiwari और फैमिली के साथ गणेश चतुर्थी का समापन धूमधाम से किया। बीते दिन श्वेता और पलक ने बप्पा को विदाई दी। मां-बेटी की इस जोड़ी ने 19 सितंबर को गणपति बप्पा का स्वागत बड़े उत्साह से किया था।

पलक तिवारी ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट

पलक तिवारी ने अपने गणपति विसर्जन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गणपति विसर्जन 2023.”। इस मौके पर श्वेता तिवारी क्लासिक रेड और गोल्डन कलर के कुर्ता सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

पलक ने स्लीवलेस पिंक एथनिक ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा और एलीगेंट लग रहा था। पलक ने गणपति विसर्जन के दौरान कैमरे के लिए कई तस्वीरें क्लिक कराईं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

भाई के साथ पलक का स्पेशल बॉन्ड

गणपति उत्सव के दौरान पलक ने अपने छोटे भाई के साथ पूजा करते हुए भी तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में पलक अपने छोटे भाई को गोद में लेकर पूजा करते हुए नजर आ रही थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मोमो को वही सिखा रही हूं जो नानी ने मुझे सिखाया। गणपति बप्पा मोरया, पुधच्या वर्षी लवकर या।”

वर्क फ्रंट पर पलक तिवारी

पलक तिवारी को हाल ही में सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में देखा गया था। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा। अब वे जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।


Exit mobile version