केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, बनेंगे 2 कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के प्रोजेक्ट के तहत एक कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक का होगा और दूसरा इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक तक का कॉरिडोर बनाया जाएगा. Under the fourth phase project of Delhi Metro, one corridor will be built from Lajpat Nagar to Saket G Block and the other corridor will be built from Indraprastha to Indralok.
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जुड़ा एक अहम फैसला किया. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में मेट़्रो के दो नए कॉरिडोर बनाए जाने पर मंजूरी दे दी है. दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के प्रोजेक्ट के तहत एक कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक का होगा और दूसरा इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक तक का कॉरिडोर बनाया जाएगा. कॉरिडोर बनाने का कार्य साल 2029 तक 8399 करोड़ रुपये के खर्च के साथ तैयार हो जाएगा.
पहले कॉरिडोर में होंगे 10 स्टेशन
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक तक की मेट़्रो लाइन 12.4 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें करीब 11.4 किलोमीटर लंबा हिस्से के 9 एलेवेटेड स्टेशन होंगे और करीब 1 किलोमीटर के हिस्से में 1 अंडरग्राउंड स्टेशन होगा.
- ये मेट्रो स्टेशन इंद्रलोक, दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, एलएनजेपी हॉस्पिटल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ तक का सफर तय करेंगी.
- इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का एक्सटेंशन के साथ यह रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइंस के लिए इंटरचेंज मुहैया कराएगी.
दूसरे कॉरिडोर में होंगे 8 स्टेशन
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक 8.38 किलोमीटर के 8 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन के कॉरिडोर बनाए जाएंगे.
- ये मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर, एंड्र्यूज गंज, ग्रेटर कैलाश वन, चिराग दिल्ली, पुष्प भवन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प विहार और साकेत जी ब्लॉक तक का सफर तय करेंगे.
- लाजपत नगर–साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइंस को कनेक्ट करेगा. इन दोनों कॉरिडोर पर इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर, चिराग दिल्ली और साकेत G ब्लॉक सहित 8 नए इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे.