सिद्धू मूसेवाला का आया छोटा भाई, पिता ने क्यों लगाई पंजाब सरकार से गुहार?

पंजाब के मशहूर सिंगर दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है. Charan Kaur, mother of Punjab's famous singer late Sidhu Moosewala, has given birth to a son at the age of 58.

सिद्धू मूसेवाला का आया छोटा भाई, पिता ने क्यों लगाई पंजाब सरकार से गुहार?

पंजाब के मशहूर सिंगर दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के परिवार में दो साल के बाद खुशियों ने दस्तक दी है. सिंगर की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद से ही पूरे परिवार में जश्न का माहौल है लेकिन इस बीच बच्चे के पिता बलकौर सिंह ने सरकार का दरवाजा खटखटाया. 

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पंजाब सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए सरकार से उनके परिवार पर थोड़ा रहम खाने की विनती कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं, ‘सभी को सत श्री अकाल.. आज मैं आपसे एक जरूरी वजह से बात कर रहा हूं. जैसा कि आप जानते हैं, अभी दो दिन पहले, ईश्वर की कृपा और आपकी प्रार्थनाओं से, हम धन्य हो गए और शुभदीप हमारे पास लौट आया है लेकिन मैं सुबह से परेशान हूं.  मुझे लगता है कि आपको भी पूरे मामले से अवगत कराना जरूरी हो गया है.'    

 पंजाब सरकार से की विनती

उन्होंने आगे कहा, ‘पंजाब सरकार मुझसे बच्चे की कानूनी स्थिति साबित करने के लिए डॉक्यूमेंट्स की डिमांड कर रही है. मैं सरकार, मुख्य रूप से मुख्यमंत्री से विनती करना चाहता हूं कि कृपया मुझे बच्चे के इलाज को पूरा कराने तक की अनुमति दें. मैं यहीं पंजाब में रहता हूं। जब भी मेरी जरूरत होगी तो मैं उपलब्ध रहूंगा, इसलिए मुझे बच्चे का इलाज कराने की अनुमति दी जाए.’

दर्ज करें FIR 

सिंगर के पिता ने आगे कहा, ‘अपने पूरे 28 साल के दौरान मेरे बेटे ने सुनिश्चित किया कि वह कानून का पालन करे. सेना से होने के कारण मैं कानून का पूरा सम्मान करता हूं. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं कानून का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं. अगर आपको लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है तो आप मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं. 

अगर फिर भी संदेह है तो मेरे खिलाफ FIR दर्ज कर लें और मैं वादा करता हूं कि मैं आपको सभी कानूनी डॉक्यूमेंट्स दिखाऊंगा.’  आपको बता दें कि वीडियो को पोस्ट करते हुए बलकौर सिंह ने कैप्शन दिया, ‘आखिर ऐसा कौन सा डर या मजबूरी है, जो सरकार एक नवजात बच्चे की खुशियों में दखल देने की कोशिश कर रही है?’