फिर डराने लगा कोरोना! 24 घंटे में आ गए इतने केस

Corona virus cases have once again started increasing rapidly in India. भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं.

फिर डराने लगा कोरोना! 24 घंटे में आ गए इतने केस

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 (Corona New Variant JN.1) भारत में काफी तेजी से फैलने लगा है. देश में पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार को) 752 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गई है. वहीं, इस दौरान 4 संक्रमित लोगों की मौत हो गई. 

देश में 21 मई 2023 के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक सामने आए कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) है.

अब तक इतने लोगों की हुई मौत

देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत होने के कारण इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गई है मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में केरल में दो तथा राजस्थान और कर्नाटक में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.