VIDEO: साथ रहना चाहती थी, पति ने किया मना तो कोर्ट की बिल्डिंग से छलांग लगाने लगी युवती
एक युवती कोर्ट की चौथी मंजिल से खुदकुशी करने के लिए नीचे कूदने लगी। न्यायालय परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों ने उसे बचाया।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के नवनिर्मित जिला एवं सत्र न्यायालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती कोर्ट की चौथी मंजिल पर जाकर खुदकुशी करने के लिए नीचे कूदने लगी। जैसे ही न्यायालय में मौजूद लोगों की निगाह युवती पर पड़ी तो उसे बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे। न्यायालय परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों ने दौड़ते हुए युवती के पास पहुंचे और उसे बचा लिया। बताया जा रहा है कि युवती का अपने पति से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर युवती पति से नाराज होकर कोर्ट की चौथी मंजिल पर जाकर खुदकुशी करने की कोशिश की।
चौथी मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश
युवती का पति से विवाद को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है। युवती और उसके पति दोनों ही विवाद के बाद से अलग-अलग रह रहे हैं। युवती अपने पति के साथ जाना चाहती है, लेकिन पति ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती गुस्से में आ गई और उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए जिला एवं शस्त्र न्यायालय की चौथी मंजिल पर जाकर नीचे छलांग लगाने की कोशिश की। हालांकि, न्यायालय परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवती को वहां से नीचे ले आए और बाद में उसको समझा-बुझाकर घर भेज दिया।