संसद में 'घुसपैठ' पर आ गया राहुल गांधी का बयान, जानें क्या-क्या कहा?

Congress leader Rahul Gandhi has given his reaction on the infiltration in Parliament. संसद में हुई घुसपैठ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

संसद में 'घुसपैठ' पर आ गया राहुल गांधी का बयान, जानें क्या-क्या कहा?

भारतीय संसद पर बीते दिन हुए स्मोक हमले की वजह बेरोजगारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि युवाओं ने बेरोजगारी की वजह से ही संसद पर हमला किया. उन्होंने कहा कि महंगाई के चलते यह घटना हुई. सरकार की नीतियों की वजह से यह घटना हुई.

संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ”ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इसके पीछे क्या कारण है?” राहुल गांधी ने कहा कि घटना की असल वजह बेरोजगारी और महंगाई है.

बता दें कि, भारतीय संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है और इस बीच 13 दिसंबर को दो युवक अंदर घुसे और फिर पूरे परिसर में पीला धुआं फैला दिया. इससे सांसद भी खौफ में आ गए. कई यह चिल्लाते सुने गए कि यह जहरीला धुआं छोड़ा गया है. हालांकि, ऐसा नहीं था. संसद पर हुए इस हमले के बाद सुरक्षा में जुड़े आठ कर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं.

संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सरकार का लगातार एक्शन जारी है. इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. अब संसद में दर्शक गैलरी से छलांग लगाने वाले सागर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है. सागर ने बताया कि, उसका प्लान संसद के अंदर खुद को आग लगाना था.

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सागर ने बताया है कि वह खुद को जलाना चाहता था. उसने संसद के बाहर खुद को आग लगाने का प्लान बनाया था. लेकिन बाद में इस प्लान को छोड़ दिया गया. पुलिस की स्पेशल सेल को सागर ने ये भी बताया है कि आग लगाने के लिए एक जेल जैसे पदार्थ को ऑनलाइन खरीदने का प्लान किया गया था. इस जेल को शरीर पर लगाने से आग से खुद को बचाया जा सकता है. हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने से जेल नहीं खरीदा जा सका और फिर संसद के बाहर खुद को आग लगने का प्लान ड्राप हो गया.