LokSabha Election 2024 है कुछ खास, जानें कितनी महिला उम्‍मीदवार अजमाएंगी अपनी किस्‍मत

इस बार के लोकसभा चुनावों में जो खास बात है, वह है महिला उम्‍मीदवारों का मैदान में उतारना. आंकड़ों के अनुसार इस बार लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान होगा. इसमें 1,491 पुरुष उम्मीदवारों और 134 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में होंगे, जिसमें 8% महिला उम्मीदवार अपनी किस्‍मत आजमाने जा रही हैं. The special thing in this time's Lok Sabha elections is the fielding of women candidates. According to the data, this time voting will be held on 102 seats in the first phase of Lok Sabha elections. In this, a total of 1625 candidates including 1,491 male candidates and 134 female candidates will be in the fray, in which 8% female candidates are going to try their luck

LokSabha Election 2024 है कुछ खास, जानें कितनी महिला उम्‍मीदवार अजमाएंगी अपनी किस्‍मत

लोकसभा चुनाव की तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे.    

वहीं इस बार के लोकसभा चुनावों में जो खास बात है, वह है महिला उम्‍मीदवारों का मैदान में उतारना. आंकड़ों के अनुसार इस बार लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान होगा. इसमें 1,491 पुरुष उम्मीदवारों और 134 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में होंगे, जिसमें 8% महिला उम्मीदवार अपनी किस्‍मत आजमाने जा रही हैं.   

किस राज्य में कितनी महिला उम्‍मीदवार 

जिन 21 राज्यों और केंद्र शासित राज्‍यों में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है, उसमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 12 उम्‍मीदवार हैं जिनमें 2 महिलाएं भी हैं, अरुणाचल प्रदेश में 14 उम्‍मीदवार ह‍ैं जिसमें 1 महिला उम्‍मीदवार हैं, असम में 4 महिला उम्‍मीदवारों समेत कुल 35 उम्मीदवार हैं, बिहार में 38 उम्मीदवार हैं जिनमें 3 महिलाएं हैं, मध्य प्रदेश में 7 महिलाओं समेत 88 उम्मीदवार, महाराष्‍ट्र में 7 महिलाओं समेत 97 उम्मीदवार है. 

मेघालय में 2 महिलाओं समेत 10 उम्‍मीदवार, मिजोरम में 6 उम्मीदवार हैं जिसमें 1 महिला है, पुडुचेरी में 26 उम्मीदवार हैं और इनमें 3 महिलाएं हैं. राजस्थान में 114 उम्मीदवार हैं जिनमें 12 महिलाएं, सिक्किम में 14 उम्मीदवार और 1 महिला उम्‍मीदवार है, उत्तर प्रदेश में 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. इनमें 7 महिलाएं भी हैं, उत्तराखंड में 55 उम्मीदवार हैं जिनमें 4 महिलाएं हैं, पश्चिम बंगाल में 37 उम्मीदवार और 4 महिलाएं हैं. 

किस राज्य में नहीं है महिला उम्‍मीदवार   

छत्तीसगढ़ में 11, जम्मू-कश्मीर में 12, लक्षद्वीप में 4, मणिपुर, में 10, नागालैंड में 3 और त्रिपुरा में 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इन राज्‍यों में कोई महिला उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रही है.