सरकार का बड़ा एक्‍शन, अडल्ट कंटेंट वाले OTT Platform किए ब्लॉक

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अब अपनी कार्रवाई में अश्लील, वल्गर और पोर्नोग्राफिक कंटेंट प्रकाशित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को ब्लॉक कर दिया है, जिनमें से 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स जिनमें से 7 Google Play Store पर और 3 Apple App Store पर मौजूद थे और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया गया है, In its action, the Ministry of Information and Broadcasting has now blocked 18 OTT platforms publishing obscene, vulgar and pornographic content, of which 19 websites, 10 apps of which 7 were present on Google Play Store and 3 on Apple App Store and 57 social media handles have been blocked.

सरकार का बड़ा एक्‍शन, अडल्ट कंटेंट वाले OTT Platform किए ब्लॉक

OTT Platform इन दिनों लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रहे हैं. फिल्म से ज्यादा लोग OTT पर फिल्म और सीरीज देखना पसंद करते हैं. आज के समय में OTT Platforms पर हर तरह का कंटेंट ऑडियंस के लिए मौजूद है, लेकिन इस प्लेटफॉर्म को लेकर लगातार एक ही तरह की शिकायतें सामने आ रही है.   

हर तरह के कंटेंट में अडल्ट यानी अश्लील कंटेंट टॉप पर है, जो एक बड़ी समस्या का रुप ले रहा है. वहीं अब इस समस्या का समाधान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निकाल लिया है और ऐसी ही अश्लील सामग्री परोसने वाले कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ सख्त कदम उठा लिया है. 

पहले भी दी गई थी चेतावनी 

अश्लील सामग्री परोसने वाले कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ सख्त कदम उठा लिया गया है, जिसके तहत अब अश्लील और वल्गर कंटेंट देने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया गया है. इन प्लेटफॉर्म्स को पहले कई बार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से चेतावनी दी गई थी.   

वल्गर कंटेंट को किया ब्लॉक 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अब अपनी कार्रवाई में अश्लील, वल्गर और पोर्नोग्राफिक कंटेंट प्रकाशित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को ब्लॉक कर दिया है, जिनमें से 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स जिनमें से 7 Google Play Store पर और 3 Apple App Store पर मौजूद थे और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया गया है, दरअसल, IT एक्ट, भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) और महिलाओं के खिलाफ अश्लील चीजें दर्शाने (जिन पर रोक है) में हुए उल्लंघन पर अब एक्शन लिया गया है.   

केंद्रीय मंत्री ने लिया फैसला

दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर काफी समय से इस बात पर जोर दे रहे थे कि ‘Creative Expression’ के नाम पर अश्लीलता और दुर्व्यवहार को प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए, जिसके बाद 12 मार्च, 2024 को उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी कि इस तरीके का कंटेंट प्रकाशित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को अब ब्लॉक कर दिया गया है.   

इन OTT Platform को किया गया ब्लॉक                                 

ये फैसला Information Technology Act, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है। जिसमें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों, मीडिया और मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों को ध्यान में रखा गया है. 

Fugi, Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Hot Shots VIP, MoodX, Mojflix, Chikooflix. Prime Play. Nature of Content. Nuefliks. इन सभी OTT Platform पर रोक लगाई गई है.