Electoral Bond पर उठे सवाल, बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तंज कसते हुए गंभीर आरोप लगाए है. Congress National President Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi and Rahul Gandhi held a press conference on electoral bonds and made serious allegations, taunting the BJP led central government.
वर्तमान समय में इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला काफी तूल पकड़ रहा है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तंज कसते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी चंदा के मामले में जो तथ्य सामने आए हैं, वो शर्मनाक हैं. पिछले 70 सालों में जो लोकतंत्र की छवि बनी थी, उस पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.
लोकतंत्र सभी के लिए समान है
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल हजारों करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं, लेकिन विपक्ष के सारे अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. लोकतंत्र में सभी के पास समान रूप से संसाधन हों. सत्ताधारी के लिए अलग न हो. दुर्भाग्य से सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जो तथ्य निकल कर सामने आये, वो शर्मनाक और चिंताजनक हैं. हम पैसों के अभाव में चुनाव न लड़ पाएं, इसलिए हमारे अकाउंट फ्रीज कर दिये गए.
LIVE: Press briefing by CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji, Congress President Shri @kharge and Shri @RahulGandhi at AICC HQ. https://t.co/ZfYNcfWjbf
— Congress (@INCIndia) March 21, 2024
सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल
खरगे आगे कहते है कि सत्ताधारी दल ने विपक्ष के साथ खतरनाक खेल खेला है. बीजेपी ने चुनावी चंदे से 56 प्रतिशत धन इकट्ठा किया है. बीते 70 साल में सत्ताधारी दल को इतना चंदा मिला हो, ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है. बीजेपी के पास इलेक्टोरल बॉन्ड के अलावा जो चंदा कैश में आता होगा, उसका कोई हिसाब नहीं है. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब सरकार अनेक ढंग से पैसे उठा रही है.
A systematic effort is underway by the Prime Minister to cripple the Indian National Congress financially. Funds collected from the public are being frozen, and money from our accounts is being taken away forcibly.
— Congress (@INCIndia) March 21, 2024
However, even under these most challenging circumstances, we… pic.twitter.com/9a72ujK3QC
पंगु बनाने का हो रहा प्रयास
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि चुनावी चंदे का मुद्दा न केवल कांग्रेस को प्रभावित करता है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र को भी मौलिक रूप से प्रभावित करता है. प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास चल रहा है. जनता से एकत्रित धन को रोका जा रहा है और हमारे खातों से जबरन पैसा छीना जा रहा है.
लोकतंत्र के लिए चुनाव अनिवार्य होता है, साथ ही यह भी आवश्यक है कि सभी राजनीतिक दल के लिए लेवल प्लेयिंग फील्ड हो।
— Congress (@INCIndia) March 21, 2024
ये नहीं कि जो सत्ता में है, संसाधनों पर उनकी मोनोपॉली हो और देश की संस्थाओं पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उनका नियंत्रण हो।
सुप्रीम कोर्ट ने जिस चुनावी चंदे की स्कीम… pic.twitter.com/rR2jTGaTbr
सोनिया गांधी ने उठाए सवाल
सोनिया गांधी ने कहा कि एक तरफ इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है. दूसरी ओर, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की वित्तीय स्थिति पर निर्णायक हमला हो रहा है. हम सभी का मानना है कि यह अलोकतांत्रिक है.
आज कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज नहीं किए गए हैं।
— Congress (@INCIndia) March 21, 2024
ये भारत के लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है।
: @RahulGandhi जी#BJPFreezesIndianDemocracy pic.twitter.com/0U4NcAilB7
अकाउंट फ्रीज पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में डेमोक्रेसी नहीं है. यहां मुख्य विपक्षी दल को चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज नहीं किए गए हैं, बल्कि भारत के लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है.