पंचकुला में होगा सबसे देश के बड़े रावण का दहन, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

The country's largest effigy of Ravana will be burnt on Dussehra in Panchkula, Haryana. हरियाणा के पंचकुला में दशहरे पर देश के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाएगा.

पंचकुला में होगा सबसे देश के बड़े रावण का दहन, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

इस बार दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन देश में जगह-जगह रावण दहन किया जाएगा. जिसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं, इस बार देश में सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन हरियाणा के पंचकूला में किया जाएगा. वहीं, दशहरे से पहले ही लोग रावण के इस पुतले को देखने के लिए पंहुचने लगे हैं. पंचकूला में तीन दिवसीय दशहरे का कार्यक्रम तीन दिन का रखा गया है.

पंचकूला में इस बार 177 फीट का रावण बनाया गया है. इसके साथ ही इस रावण के पुतले को बनाने में करीब 20 लाख रुपये का खर्च आया है. साल 2018 के बाद ये दूसरा मौका होगा, जब देश के सबसे बड़े रावण का दहन पंचकूला में किया जाएगा.

इस 177 फीट के रावण को क्रेनों की मदद से खड़ा किया गया. पुतले को बनाने में 25 कारीगर बीते तीन महीने से लगे हुए थे.रावण के इस पुतले को बनाने में करीबन 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3000 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा और 1 क्विंटल फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया है. इसके अंदर इको फ्रेंडली पटाखे लगाए हैं, जोकि आकर्षण का केंद्र रहते हैं, इन्हें तमिलनाडु से मंगवाया है.

बता दें कि, इस रावण को बराडा गांव के तेजिंदर सिंह राणा ने बनाया है. उन्हें लोग रावण वाले प्रधान के नाम से भी जानते हैं. तेजिंदर बीते 35 सालों से रावण बना रहे हैं. उनके नाम सबसे बड़ा रावण बनाने की भी रिकॉर्ड है. साल 2019 में उन्होंने 221 फीट का रावण बनाया था. तब उसे देखने के लिए 2 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे.