शुभ घड़ी आई! पहाड़ का सीना चीरकर निकले 'योद्धा'
Workers trapped in Silkyara Tunnel of Uttarkashi have been rescued. उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है.
उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. NDRF, SDRF की टीम पाइप से टनल के अंदर पहुंच चुकी है. एक-एक कर सभी मजदूरों को बाहर निकाला लिया गया है. सभी 41 मजदूर की सेहत ठीक है. सुरंग के अंदर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं.
बनाया गया टेंपररी अस्पताल
बचाव अभियान के चलते सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया है. फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद यहीं पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है.
इलाज की तैयारियां पूरी
टनल के बाहर 41 श्रमिकों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैयारियां पूरी हो गई हैं. टनल में पहले चेकअप के बाद मजदूरों को चिन्यालीसौड़ मे बने अस्पताल में ले जा जाएगा. अगर किसी भी मजूदर की हालत बिगड़ती है तो उसे एयर एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल पहुंचाया जाएगा.
वहीं, पीएम मोदी ने भी मजदूरों की जानकारी ली है.