मिसाल बनी राजनीति में उतरीं महिला डॉक्टर, प्रचार छोड़ क्यों दौड़ पड़ी डॉ. लक्ष्मी?

महिला डॉक्टर को जैसे ही पता चला कि एक गर्भवति महिला की तबियत बिगड़ रही है, वैसे ही प्रकाशम जिले की दारसी विधानसभा सीट के चुनाव प्रचार बीच में छोड़ उस महिला की जान बचाने के लिए दौड़ पड़ी. As soon as the lady doctor came to know that the health of a pregnant woman was deteriorating, she left the election campaign of Darsi assembly seat of Prakasam district in the middle and ran to save the life of that woman.

मिसाल बनी राजनीति में उतरीं महिला डॉक्टर, प्रचार छोड़ क्यों दौड़ पड़ी डॉ. लक्ष्मी?

19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में 102 सीटों की पहले फेज की वोटिंग कल से शुरु हो चुकी है.   

मिसाल बनी राजनीति में उतरीं महिला डॉक्टर 

वहीं इसी चुनाव के बीच आंध्र प्रदेश का एक मामला काफी सुर्खियां बटौर रहा है. आंध्र प्रदेश की राजनीति में उतरीं एक महिला डॉक्टर डॉ. गोट्टीपति लक्ष्मी ने सभी देशवासियों के लिए एक मिसाल पेश की है. महिला डॉक्टर को जैसे ही पता चला कि एक गर्भवति महिला की तबियत बिगड़ रही है, वैसे ही प्रकाशम जिले की दारसी विधानसभा सीट के चुनाव प्रचार बीच में छोड़ उस महिला की जान बचाने के लिए दौड़ पड़ी.