Rajasthan Election: BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, इसने उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
BJP releases third list of candidates for Rajasthan assembly elections. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 58 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। देखें किसे कहां से टिकट दिया गया है...?
अब तक 182 सीटों पर ऐलान, अब भी 15 सीटें बाकी
इससे पहले बीजेपी ने दो लिस्ट जारी कर कुल 124 उम्मीदावारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस तीसरी लिस्ट के बाद प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से कुल 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों का एलान कर चुकी है. अभी भी 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है.
Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of 58 candidates for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Rajasthan. pic.twitter.com/VshCeduP8E
— ANI (@ANI) November 2, 2023
कल ही केंद्रीय चुनाव समिति ने लगाई थी लिस्ट पर मुहर
राजस्थान में नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. हालांकि फिर भी कई सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया था. हालांकि इसपर बैठकों का दौर लगातार जारी था. बुधवार को ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें इन नामों पर मुहर लग गई थी. कल की बैठक के बाद आज पार्टी ने 58 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.