तिहाड़ जेल में बिगड़ा अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य, डॉक्टर ने कहा -

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल की मुश्किलें तो जैसे कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है यानी अब उन्हें 15 अप्रैल तक जेल में रहना होगा. The troubles of Delhi Chief Minister Arvind Kerjiwal seem to be showing no sign of abating. Delhi's Rouse Avenue Court has sent Arvind Kejriwal to judicial custody for 15 days, which means now he will have to stay in jail till April 15.

तिहाड़ जेल में बिगड़ा अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य, डॉक्टर ने कहा -

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल की मुश्किलें तो जैसे कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है यानी अब उन्हें 15 अप्रैल तक जेल में रहना होगा. 

स्वास्थ्य बनी समस्या 

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को अदालत ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जेल में बंद CM अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से घट रहा है. केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और परिवार के लोग चिंतित बताए जा रहे हैं. 

जेल जाने के बाद घटा वजन 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थय को लेकर दावा किया गया है कि जेल जाने के बाद से उनका वजन 4 किलो घट गया है. केजरीवाल सूगर के मरीज हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनका वजन लगभग 4.5 किलोग्राम कम हो गया है. 

चिंता की बात नहीं 

मिली जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है, जेल के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कोई चिंता नहीं जताई है. केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं, ऐसे में उनके ब्लड सूगर में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. इसके लिए उन्हें दवाई भी दी गई.