Atishi Marlena ने पेश किया दिल्ली का बजट, महिलाओं के दी एक बङी सौगाच

आज दिल्ली सरकार की तरफ से वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने विधानसभा में साल 2024 – 25 का 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. Today, on behalf of Delhi Government, Finance Minister Atishi Marlena presented a budget of Rs 76,000 crore for the year 2024-25 in the Assembly.

Atishi Marlena ने पेश किया दिल्ली का बजट, महिलाओं के दी एक बङी सौगाच

आज दिल्ली सरकार की तरफ से वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने विधानसभा में साल 2024 – 25 का 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, वहीं लोकसभा चुनाव से पहले पेश किए गए इस बजट में दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. 

महिलाओं के लिए योजना 

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को एक हजार रुपए देने की घोषणा की है. बजट पेश करने के दौरान कहा गया है कि “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.    

https://twitter.com/i/status/1764534396281909426

सरकार ने इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. बजट पेश करते हुए आतिशी ने कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपए महीने इसलिए दिए जाएंगे ताकि वह अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकें और इससे उनकी मदद हो सके. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं का बड़ा भाई होने का फर्ज निभाते हुए इस योजना को शुरू करने का फैसला किया है. 

शिक्षा के साथ स्वास्थ्य 

बजट पेश करते हुए आतिशी ने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने 2015 से 22,711 नए क्लासरूम बनाए, शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है, इसलिए इस साल शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य के लिए 8685 करोड़ रुपये, 6215 करोड़ अस्पतालों के रखरखाव, 212 करोड़ रुपये मोहल्ला क्लीनिक के लिए दिए गए हैं.