जानें Republic Day पर क्या रहेंगी टाइमिंग्स और कल क्या-क्या बंद रहेगा?

कल पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाएगा. Know what will be the timings and what will be closed tomorrow?

जानें Republic Day पर क्या रहेंगी टाइमिंग्स और कल क्या-क्या बंद रहेगा?

कल पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाएगा. इस मौके पर दिल्ली सील रहेगी. कर्तव्य पथ पर सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली परेड दोपहर करीब 12 बजे तक चलेगी इसलिए दिल्ली के सभी लोगों के लिए आवागमन का साधन मेट्रो ट्रेन (Delhi Metro) सुबह 4 बजे से ही दौड़ने लगेगी, ताकि लोग कर्तव्य पथ पर आसानी से पहुंच सकें.

कल जल, थल, आकाश तीनों दिशाओं से दिल्ली में कड़ा पहरा दिया जाएगा. ट्रेनें रद्द रहेंगी. दिल्ली के सभी बॉर्डर आज रात ही सील कर दिए जाएंगे. यमुना नदी में बोट के जरिए पेट्रोलिंग की जाएंगे.आसमान में हवाई गश्त और दिल्ली में किलेबंदी रहेगी. कर्तव्य पथ पर 14 हजार व नई दिल्ली जिले में आठ हजार जवान तैनात रहेंगे. 

मेट्रो सर्विस में हए कुछ बदलाव 

DMRC की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, सुबह 4 बजे शुरू होने के बाद मेट्रो सर्विस हर आधे घंटे में मिलेगी. गणतंत्र दिवस परेड खत्म होने के बाद सर्विस पुरानी टाइमिंग के अनुसार मिलने लगेगी. गणतंत्र दिवस समारोह में आए लोगों को ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट दिखाने पर कूपन मिलेंगे. यही कूपन एंट्री और एग्जिट दोनों समय पर मान्य होगा. 

बंद रहेगी पार्किंग 

25 जनवरी की रात 8 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक परेड खत्म होने तक सभी भारी वाहन दिल्ली में एंट्री नहीं कर पाएंगे जिसके साथ नई दिल्ली स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आनंद विहार जैसे कई इलाकों में पार्किंग भी बंद रहेगी. कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड बंद रहेगी. क्रॉसिंग और कर्त्तव्य पथ-सी-हेक्सागन सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा. विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्त्तव्य पथ भी पूरी तरह बंद रहेगा.