जानें, कहां होगा सुखदेव सिंह का दाह संस्कार? पोस्टमार्टम पर बनी सहमति

Know where the last rites of Karni Sena President Sukhdev Singh will be held. जानें कहां होगा करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार.

जानें, कहां होगा सुखदेव सिंह का दाह संस्कार? पोस्टमार्टम पर बनी सहमति

करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में किया जाएगा. इस संबंध में करणी सेना राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मंडोली ने कहा कि सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं होता है लेकिन स्पेशल कंडीशन में हो सकता है. इस बारे में कलेक्टर से बात की गई है. पोस्टमार्टम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कल दाह संस्कार उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में होगा.

वहीं, जयपुर के पुलिस कमीश्नर बीजू जॉर्ज के नेतृत्व में बुधवार को परिवार की तरफ से स्थानीय विधायक और सर्व समाज के नेताओं ने एक बैठक की. इस बैठक में सुखदेव सिंह के परिवार की कई मांगों पर विचार करते हुए उसे सहमति प्रदान की गई है. बैठक में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पोस्टमार्टम करने पर सहमति बनी है. हालांकि पोस्टमार्टम कब होगा. यह अभी तय नहीं किया गया है. पोस्टमार्टम का समय कलेक्टर को तय करना है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का दाह संस्कार गोगामेड़ी में कल होगा.

बैठक में अस्पताल के बाहर जो प्रदर्शनकारी हैं उन्हें प्रदर्शन खत्म करने को बोला गया है. जिस पर स्थानीय नेताओं का कहना है कि धरना खत्म करने का फैसला कमेटी लेगी. प्रदर्शनकारियों द्वारा बनाई गई कमेटी में अब चर्चा होगी. सुखदेव सिंह के परिवार को सुरक्षा देने की बात भी मान ली गयी है. साथ ही हथियार का लाइसेंस देने पर भी सहमति बनी है. राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार को सुरक्षा दी जाएगी. परिवार की कुछ मांगे मानी गई हैं.

मनोज न्यांगली ने धरने पर बैठे लोगों को सभी मांगों के बारे में जानकारी दी है, जिसको प्रशासन ने मान लिया है. उन्होंने जानकारी दी है कि मामले में FIR दर्ज है. शूटर्स को पुलिस ने पहचान लिया है. पुलिस उनके करीब है और जल्द पकड़ लेगी. 

वर्तमान में थाना अधिकारी को निलंबित करने की मांग की गई है. उन लोगों का आरोप है कि उन्होंने इलाके से हत्यारों को भागने दिया. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में घायल व्यक्ति को आर्थिक मदद सरकार बनने के बाद दिलवाने की बात कही है. एक भी मांग ऐसी नहीं है जो नहीं मानी गई, जो संघर्ष समिति परिवार और प्रशासन के बीच हुई है. 1 करोड़ 35 लाख की मदद राशि समाज की तरफ से परिवार को की गई है. अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.