राम की नगरी में जल्द शुरु होंगे चुनाव, जानें कब-किस चरण में देने होंगे वोट?
लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश की सभी पार्टियों के लिए अहम राज्य है. यह सीटों की संख्या की दृष्टि से भी सबसे बड़ा है, क्योंकि यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं. ऐसे में यहां सात चरणों में चुनाव होगा. Uttar Pradesh is an important state for all the parties in terms of Lok Sabha elections. It is also the largest in terms of number of seats, because there are 80 Lok Sabha seats here. In such a situation, elections will be held in seven phases.
लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने आज दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग की तारीखों के ऐलान से लेकर चुनाव होने तक पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.
लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश की सभी पार्टियों के लिए अहम राज्य है. यह सीटों की संख्या की दृष्टि से भी सबसे बड़ा है, क्योंकि यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं. ऐसे में यहां सात चरणों में चुनाव होगा.
इन चरणों में होंगे चुनाव
पहले चरण: यूपी की 8 सीटों पर मतदान होगा. इसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में चुनाव होगा.
दूसरा चरण: 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुध्द नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में वोटिंग होगी.
तीसरा चरण: 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा. इस दौरान संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बादायूं, औनिया, बरेली में चुनाव होगा.
चौथा चरण: 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी. इस दौरान शाहजहांपुर, खैरी, धौरा, सीतापुर, हरदोई, मिशरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में मतदान होगा.
पांचवा चरण: 20 मई को यूपी में पांचवे चरण का चुनाव होगा. इस दौरान 14 सीटों पर चुनाव होगा. इसमें मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फेतहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, केसरगंज और गोंडा में चुनाव होगा.
छठा चरण: छटवें चरण का चुनाव 25 मई को 14 सीटों पर होगा. इसमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़ जौनपुर, मछलीशहर, भदौही में मतदान होगा.
सातवां चरण: यूपी में सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. इस दौरान 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें महाराजगंज, गोरखपुर, खुशीनगर, देवरिया, बसनगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजिपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्टस् गंज में वोटिंग होगी.