मथुरा पहुंचे PM मोदी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना

PM Modi reached Mathura, UP and offered prayers at Shri Krishna Janmabhoomi temple. यूपी के मथुरा पहुंचे पीएम मोदी ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा अर्चना.

मथुरा पहुंचे PM मोदी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) पहुंचे. वहां उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की. मथुरा में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बेहद खास होने जा रहा है. अभी तक कोई भी प्रधानमंत्री भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर नहीं गया, लेकिन मोदी वहां जाने वाले पहले पीएम बनने जा रहे हैं. 

पीएम मोदी के स्वागत में पूरा शहर तैयार है. लोगों में पीएम के दौरे को लेकर बेहद खुशी है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन के बाद य ब्रजरज कार्यक्रम में पहुंचेंगे. वहां प्रधानमंत्री मोदी 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मीरा बाई के 525वें जन्मोत्व पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे. शाम 7:45 बजे वापसी प्रस्तावित है.

पीएम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मथुरा में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लगभग 15 आईपीएस, 30 एडिशनल एसपी, 60 डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर और पूरे प्रदेश से लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. लगातार होटल, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर एजेंसी निगाह बनाए रखी है, ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि ना हो. बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार मथुरा पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मथुरा नगरी छावनी में तब्दील है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. चौराहों पर बैरिकेटिंग की गई है.

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ के तत्वावधान में आयोजित ब्रज रज उत्सव और मीराबाई के 525 वें जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा पहुंच गए हैं. ब्रजरज उत्सव में सांसद हेमामालिनी मीराबाई पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी. प्रधानमंत्री सबसे पहले श्री कृष्ण जन्म स्थान पर दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. पीएम मोदी जन्मस्थान पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. पीएम करीब तीन घंटे 10 मिनट मथुरा में रहेंगे. इससे पहले पीएम मोदी की अगवानी सीएम योगी ने की. उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं.