MP Election: AAP के स्टार प्रचारकों की सूची से सब हैरान! जेल में बंद नेताओं के भी नाम
Names of jailed leaders also included in the list of AAP's star campaigners for MP. एमपी के लिए आप के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जेल में बंद नेताओं के भी नाम शामिल.
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की एक सूची जारी की. सूची जारी होते हुए चर्चााओं में आ गई. स्टार प्रचारकों की इस सूची में आम आदमी पार्टी ने अपने उन नेताओं को भी शामिल किया है, जो इस समय अलग-अलग मामलों को लेकर जेल में हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने 35 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें जेल में बंद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के भी नाम शामिल किए गए हैं.
आम आदमी पार्टी की इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, जेल में बंद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्य सभा सांसद संजय सिंह को आप पार्टी ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है.
स्टार प्रचारकों की इस सूची के आने के बाद पूरे मध्यप्रदेश में चर्चा है कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह जैसे आप पार्टी के नेता जब जेल में बंद हैं तो ये मध्यप्रदेश में आप पार्टी के लिए प्रचार या कैंपेनिंग कैसे कर पाएंगे.
वहीं, मप्र चुनाव प्रभारी डॉ. संदीप पाठक, गोपाल राय, राघव चढ्डा, हरभजन सिंह, पंकज गुप्ता, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, राजकुमार आनंद, अमन अरोरा, अनमोल गगन मान, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह, ब्रह्मशंकर जिंपा, हरपाल सिंह चीमा, हरजोन सिंह बैंस, बलकर सिंह, डॉ. बलबीर सिंह, दिलीप पांडे, राखी बिड़ला, कुलदीप कुमार, बीएस जून, रजनीश दहिया, श्रेया कलसी, मजिंदर सिंह लालपुरा, दिनेश चढ्डा, जगतार सिंह, चैतर वासवा, रानी अग्रवाल, पकंज सिंह, आईएस मौर्या को स्टार प्रचारक बनाया गया है.