ईद के दिन खुला था स्कूल, बस ड्राइवर के नशे में होने से पलटी बस, 6 बच्चों की मौत
ईद के मौके पर सभी स्कूल, कॉलेज की छुट्टी होती है. लेकिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा (Mahendragarh School Bus Accident) कनीना कस्बे के गांव उन्हानी के पास हुआ, All schools and colleges are closed on the occasion of Eid. But in Haryana's Mahendragarh district, 6 children died when a school bus overturned and more than 15 children were seriously injured, who have been admitted to the hospital. The accident (Mahendragarh School Bus Accident) happened near Unhani village of Kanina town,
ईद की आधिकारिक पुष्टि रमजान की आखिरी रात को आधा चांद दिखने पर निर्भर करती है. यह परंपरा इस्लाम के चंद्र कैलेंडर के महत्व को भी बयां करती है. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि चांद नहीं देखा गया है. उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में कहीं से भी चांद के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसलिए 11 अप्रैल को ईद मनाने का फैसला लिया गया है.
इस मौके पर सभी स्कूल, कॉलेज की छुट्टी होती है. लेकिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा (Mahendragarh School Bus Accident) कनीना कस्बे के गांव उन्हानी के पास हुआ, जब बीच सड़क बस नियंत्रण बिगड़ने से पलट गई। बस पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई.
#WATCH | Five students dead, 15 injured after a private school bus meets with an accident in Mahendragarh's Kanina, in Haryana. pic.twitter.com/jhRvJo0hXg
— ANI (@ANI) April 11, 2024
हादसे का कारण ओवरटेकिंग
हादसा देखने वालों के अनुसार हादसे का कारण ओवरटेक हो सकता है, क्योंकि सड़क पर ट्रैफिक ज्यादा होता है. ड्राइवर तेज स्पीड से ड्राइव कर रहा था कि अचानक ओवरटेक करने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पलट गई। बच्चे चीखने चिल्लाने लगे तो राहगीर दौड़े आए और बचाव अभियान चलाया.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह क्रूर आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 11, 2024
प्राइवेट स्कूल पर लगा आरोप
थाना प्रभारी उदयभान ने बताया कि GLP नामक प्राइवेट स्कूल की बस थी, जो कनीना कस्बे में है। आज ईद की छुट्टी थी, लेकिन छुट्टी के दिन स्कूल क्यों खोला गया, इसकी जांच की जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर ने शराब पी हुई थी, जिसकी अब जांच चल रही है.