कई बीमारियों में जहर का काम करता है दूध, जानें कारण?
\दूध पीना हड्डियों के लिए अच्छा माना है, वजन कम करने में मदद करता है और त्वचा के लिए कच्छ दूध वरदान माना जाता है, लेकिन दूध के इतने गुणकारी होने के बाद भी कुछ लोगों की बीमारियों में जहर का काम करता है.
लैक्टोस इनटॉलेरेंस वाले लोगों को दूध पीने से बचना चाहिए, दूध में मौजूद चीनी को पूरी तरह से पचाने में असमर्थ होते हैं.
अल्सरेटिव कोलाइटिस वाले लोगों को दूध पीने से बचना चाहिए, इस बीमारी में बड़ी आंत में सूजन होती है और दूध पीने से ये सूजन और बढ़ जाती हैं.
किडनी स्टोन से ग्रस्त लोगों को भी दूध सोच समझकर पीना चाहिए, क्यूंकी ज्यादा मात्रा में सोडियम, कैल्शियम जैसी चीजों का सेवन करने से ही स्टोन का खतरा बढ़ जाता है.