कई बीमारियों में जहर का काम करता है दूध, जानें कारण?

\दूध पीना हड्डियों के लिए अच्छा माना है, वजन कम करने में मदद करता है और त्वचा के लिए कच्छ दूध वरदान माना जाता है, लेकिन दूध के इतने गुणकारी होने के बाद भी कुछ लोगों की बीमारियों में जहर का काम करता है.

इन लोगों की बीमारियों में जहर  का काम करता है दूध, जानें इसके पीछे का कारण 

बचपन से ही मम्मी बच्चों को दूध पीने के कई फायदे बताती आ रही है.

छोटे से बड़े हर उम्र के इंसान के लिए दूध पीना जरूरी माना जाता है.

दूध पीने से हड्डियाँ मजबूत होती है और कई बीमारियों का इलाज कर शरीर को स्वस्थ बनाती है.

जैसे चोट लगने या सर्दी जुखाम होने पर हल्दी वाला दूध पीया जाता है.

दूध के इतने फायदे होने के बावजूद भी कुछ बीमारियों में जहर का काम करता है दूध. 

लैक्टोस इनटॉलेरेंस वाले लोगों को दूध पीने से बचना चाहिए, दूध में मौजूद चीनी को पूरी तरह से पचाने में असमर्थ होते हैं.

गैस, पेट दर्द और लूस मोशन की समस्या से परेशान लोगों को दूध काभी पचता नहीं है. 

अल्सरेटिव कोलाइटिस वाले लोगों को दूध पीने से बचना चाहिए, इस बीमारी में बड़ी आंत में सूजन होती है और दूध पीने से ये सूजन और बढ़ जाती हैं.

किडनी स्टोन से ग्रस्त लोगों को भी दूध सोच समझकर पीना चाहिए, क्यूंकी ज्यादा मात्रा में सोडियम, कैल्शियम जैसी चीजों का सेवन करने से ही स्टोन का खतरा बढ़ जाता है.