जानें, टी 20 क्रिकेट मैच में किसे मिला - मैन ऑफ द मैच का टैग

आज की युवा पीढी हो या बड़े बुजुर्ग, सभी को क्रिकेट मैच देखने का शौक है, चाहे वर्ल्ड कप हो या टी 20 मैच, क्रिकेट फैन्स एक सेकंड का भी सीन मिस नहीं करेंगे.

जाने, टी 20 क्रिकेट मैच में किसे मिला, मैन ऑफ द मैच का टैग  

मैन ऑफ द मैच का पहला टाइटल मिला इस भारतीय खिलाड़ी को 

विराट कोहली, जिन्हें 115 मैचों में 15 बार मैन ऑफ द मैच का टैग मिल चुका है. 

दूसरे स्थान पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रज़्ज़ा आते है, जिन्हें 78 मैचों में 14 बार मैन ऑफ द मैच का टैग मिल गया है. 

तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी है, जिन्हें 109 मैचों में 14 बार मैन ऑफ द मैच का टैग अपने नाम कर लिया है. 

चौथे स्थान पर भारतीय खिलाड़ी 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव ने 58 मैचों में 13 बार मैन ऑफ द मैच का टैग हासिल किया है. 

पांचवे स्थान पर एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है - रोहित शर्मा, जिन्होंने 148 मैचों में 12 बार मैन ऑफ द मैच के खिताब अपने नाम किया.