बजरंग पूनिया ने फुटपाथ पर रख दिया पद्मश्री, PM मोदी से गए थे मिलने

Bajrang Punia left his Padmashree medal on the footpath outside the PM's residence. बजरंग पूनिया ने पीएम आवास के बाहर ही अपना पद्मश्री मेडल फुटपाथ पर छोड़ दिया.

बजरंग पूनिया ने फुटपाथ पर रख दिया पद्मश्री, PM मोदी से गए थे मिलने

साक्षी मलिक के संन्यास की घोषणा के एक दिन बाद ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा. इसमें उन्होंने लिखा कि वह अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा देंगे. 2019 में बजरंग को देख का चौथा सर्वोच्य नागरिक सम्मान पद्मश्री अवॉर्ड मिला था. घोषणा के कुछ देर बाद ही बजरंग पूनिया अपना अवॉर्ड लौटाने प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए. वहां पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. काफी समय तक बजरंग और पुलिसकर्मी के बीच वहां बातचीत चलती रही.

बजरंग ने फुटपाथ पर रखा अवॉर्ड

बजरंग पूनिया को पीएम आवास में नहीं जाने दिए दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपना पद्मश्री पुरस्कार वहीं फुटपाथ पर रख दिया. इसमें मेडल के साथ कुछ कागजात भी थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बजरंग पूनिया को पुलिस ने कर्तव्य पथ पर रोक दिया था. वहां उन्होंने कहा कि- मैं पद्मश्री पुरस्कार उस व्यक्ति को दूंगा जो इसे पीएम मोदी तक लेकर जाएगा. वह बार बार पुलिस वालों को भी बोल रहे थे कि आप इसे पीएम तक पहुंचा दो.