पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से हारी ये उम्मीदवार क्या फिर उतर रही है मैदान में?

बिहार की NDA और महागठबंधन, किसी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. Bihar's NDA and Grand Alliance have not announced their candidates.

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से हारी ये उम्मीदवार क्या फिर उतर रही है मैदान में?

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक में तुफान देखने को मिल रहा है. अभी तक NDA और महागठबंधन, किसी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, यह माना जा रहा है कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इस बार भी मीसा भारती को उम्मीदवार बना सकती है. मीसा को यहां पिछले दो चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. 

मीसा भारती को किसने हराया? 

बता दें कि मीसा भारती को पाटलिपुत्र सीट पर 2014 और 2019 में बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव के हाथों लगातार हार का सामना करना पड़ा था. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में राम कृपाल यादव को 5,09,557 यानी 47.28 फीसदी वोट मिले, जबकि मीसा भारती को 4,70,236 यानी 43.63 फीसदी वोट मिले। यहां कुल 57.23 फीसदी वोटिंग हुई थी. 

क्या फिर से पाटलिपुत्र की उम्मीदवार 

मीसा भारती दो बार पाटलिपुत्र से चुनाव हार चुकी हैं और ऐसे में उन्हें तीसरी बार उम्मीदवार बनाने से RJD कार्यकर्ताओं में अनबन हो सकती है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, पाटलिपुत्र की कुल जनसंख्या 25 लाख 45 हजार 80 है, इस हिसाब से 2014 के लोकसभा चुनाव में 9, 78, 649 मतदाताओं ने वोट दिए थे.   

कितने चरणों में होंगे चुनाव? 

19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. इसी कड़ी में बिहार की 40 सीटों पर होने वाले आम चुनावों का पूरा ब्योरा सामने आ चुका है.