कांग्रेस नेता के पास कितनी संपत्ति... राहुल गांधी ने वायनाड में हलफनामे में दिया ब्यौरा?

राहुल गांधी के पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है. इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है. हालांकि राहुल गांधी पर करीब 49,79,184 रुपये की देनदारी भी है. राहुल गांधी ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये थी. Rahul Gandhi has total movable assets worth Rs 9,24,59,264. The total immovable property he has is around Rs 11,14,02,598. In this way, his total assets are worth Rs 20,38,61,862. However, Rahul Gandhi also has a liability of about Rs 49,79,184. Rahul Gandhi contested his first election in 2004, when his total assets were Rs 55 lakh.

कांग्रेस नेता के पास कितनी संपत्ति... राहुल गांधी ने वायनाड में हलफनामे में दिया ब्यौरा?

लोकसभा चुनाव की तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. 

राहुल गांधी के पास कितना है पैसा? 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल किया, जिस दौरान राहुल गांधी ने जो चुनावी हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55000 रुपये ही हैं. जबकि वित्त-वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपये रही थी.  

कहां-कहां किया निवेश? 

राहुल गांधी के हलफनामे के अनुसार उनके नाम से बैंक में 26.25 लाख रुपये डिपॉजिट है. उनका शेयर बाजार में कुल निवेश 4.33 करोड़ रुपये का है, जबकि उनके म्यूचुअल फंड में भी 3.81 करोड़ रुपये का निवेश है, जिसके साथ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 15.2 लाख रुपये का है. कांग्रेस नेता के पास 4.2 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है. इसके अलावा राहुल गांधी  के नाम से NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपये डिपॉजिट है.     

https://www.youtube.com/watch?v=EUD00-VrRaA

https://www.youtube.com/watch?v=NAkSPuUVRxg

कितनी है कुल संपत्ति? 

अगर इन सभी निवेश को जोड़ा जाए तो राहुल गांधी के पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है. इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है. हालांकि राहुल गांधी पर करीब 49,79,184 रुपये की देनदारी भी है. राहुल गांधी ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये थी.

साल 2019 में कितनी थी संपत्ति? 

वहीं साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में राहुल गांधी ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये है, उस समय उनके ऊपर 72 लाख रुपये का लोन भी था. पिछले पांच साल में राहुल गांधी की संपत्ति में करीब पांच करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वायनाड सीट से वो दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में उन्हें यहां बड़े अंतर से जीत मिली थी.