टी-शर्ट...शूट पर आई MP चुनाव की लड़ाई, राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना
Congress leader Rahul Gandhi targets PM Modi during election campaign in MP. एमपी में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना.
मध्य प्रदेश की चुनावी जंग हर बीतते दिन के साथ दिलचस्प होती जा रही है. बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. आरोप-प्रत्यारोप के लंबे दौर के बाद एमपी के सियासी समर की लड़ाई नेताओं के कपड़ों तक आ गई है. राहुल गांधी ने सतना की चुनावी रैली में पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री लाखों रुपये के सूट पहनते हैं. लेकिन, मैं केवल ये सफेद टी-शर्ट पहनता हूं.'
राहुल ने ये भी कहा, 'मैंने पीएम मोदी के भाषण सुने. वो हर जगह हर भाषण में कहते थे कि मैं ओबीसी समुदाय से हूं. वह बार-बार यह कहकर प्रधानमंत्री बन गए. एक दिन में वह कम से कम 1 सूट तो पहनते ही हैं. उनके सूट की कीमत लाखों रुपये की होती है. क्या आपने मोदी जी को अपने कपड़े दोहराते हुए देखा है? मैंने ये एक ही सफेद शर्ट पहनी है. क्या आप जानते हैं कि, जैसे ही मैंने जाति आधारित जनगणना के बारे में बोलना शुरू किया? उनके भाषणों से जाति क्यों गायब हो गई. मोदी ने शुरुआत की यह कहते हुए कि भारत में कोई जाति नहीं है.'
जातीय जनगणना का वादा
राहुल गांधी ने अपनी चुनावी घोषणाओं में ये भी कहा, 'एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर उसका पहला कदम जाति आधारित जनगणना कराना होगा. जैसे ही हमारी पार्टी सत्ता में आएगी हम देशभर में जाति आधारित जनगणना का सर्वेक्षण कराएंगे. जनगणना नहीं हुई तो पिछड़ा वर्ग योगदान नहीं कर पाएगा. कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ में प्रचार के दौरान मेरी मुलाकात कुछ किसानों से हुई. मैंने उनसे उनकी जमीन का रेट पूछा. मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ उन्हें अपनी जमीन का भाव नहीं पता था.'
राहुल गांधी ने ये आरोप लगाया कि सरकार गरीबों से GST लेती है और सारा पैसा बड़े कारोबारियों को सौंप देती है. उन्होंने कहा, 'बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते हैं. छोटे व्यापारी जो छोटे और मध्यम व्यवसाय चलाते हैं, जो छोटे और मध्यम स्तर के विनिर्माण में हैं, जो दुकानें चलाते हैं, ये लोग रोजगार प्रदान करते हैं. लाखों छोटी इकाइयां हुआ करती थीं, जो हमारे युवाओं को रोजगार देती थीं. जब बीजेपी और पीएम मोदी सरकार सत्ता में आई, तो उन्होंने इन इकाइयों पर हमला शुरू किया. उन्होंने नोटबंदी के जरिए छोटे व्यापारियों और मध्यम व्यवसायों पर हमला किया. ये चीजें छोटे व्यापारियों को खत्म करने का एक हथियार साबित हुईं.'