किसान आंदोलन रहेगा जारी, कल हुई बैठक के बाद इस दिन किसान सुनाएंगे अपना फैसला
न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के लिए किसानों का आंदोलन सरकार के साथ चौथी बैठक के बाद भी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. The farmers' movement to march to Delhi on various demands including Minimum Support Price (MSP) does not seem to be ending even after the fourth meeting with the government.
न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के लिए किसानों का आंदोलन सरकार के साथ चौथी बैठक के बाद भी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, 18 फरवरी की शाम को सरकार और किसान नेताओं के बीच बैठक में कुछ मांगों पर सहमति बनी और सरकार ने कुछ फसलों पर 5 साल के लिए एमएसपी गारंटी देने का प्रस्ताव रखा. लेकिन, किसान नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे और 21 फरवरी तक कुछ फैसला करेंगे.
अभी खत्म नहीं होगा आंदोलन
3 बार की बैठकों के बाद बीती शाम 18 फरवरी को किसानों और कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के बीच बैठक चली. बैठक में सरकार की ओर से 4 फसलों समेत कपास की खरीद पर 5 साल के लिए एमएसपी गारंटी खरीद का प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव पर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और उस पर राय लेंगे.
ਕਿਸੇ ਜ਼ਮਾਨੇ 'ਚ ਸੰਗਰੂਰ ਤੋਂ ਅਬੋਹਰ ਤੱਕ Cotton Belt ਹੁੰਦੀ ਸੀ...ਚਿੱਟੀ ਮੱਖੀ ਤੇ ਗੁਲਾਬੀ ਸੁੰਡੀ ਕਰਕੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਨਰਮੇ ਤੇ ਕਪਾਹ ਦੀ ਫ਼ਸਲ ਤੋਂ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਉੱਠ ਗਿਆ...ਇਹਨਾਂ ਫ਼ਸਲਾਂ ਦੀ ਖ਼ਰੀਦ 'ਤੇ ਵੀ MSP ਦੀ ਗਾਰੰਟੀ ਦੀ ਪੇਸ਼ਕਸ਼ ਰੱਖੀ ਗਈ.. pic.twitter.com/sYhfOj3nzo
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 18, 2024
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मंत्रियों ने कहा है कि दिल्ली लौटने के बाद वे अन्य मांगों पर चर्चा करेंगे. 21 फरवरी को होने वाले 'दिल्ली चलो' मार्च पर चर्चा के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. हम सरकार और किसान संघ मिलकर मुद्दों का समाधान खोजने का प्रयास करेंगे. इसका मतलब है कि अभी किसान राज्यों की सीमाओं पर डटे रहेंगे.
ਝੋਨੇ ਦੀ ਬਜਾਏ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਕਿਸਾਨ ਬਦਲਵੀਂ ਫ਼ਸਲ 'ਚ ਦਾਲਾਂ ਬੀਜਣ ਲਈ ਤਿਆਰ ਹੈ ਪਰ ਕੇਂਦਰ ਇਹਨਾਂ ਫ਼ਸਲਾਂ 'ਤੇ MSP ਅਤੇ ਫ਼ਸਲ ਦਾ ਇੱਕ-ਇੱਕ ਦਾਣਾ ਚੁੱਕਣ ਦੀ ਗਾਰੰਟੀ ਦੇਵੇ...ਜਿਸ 'ਤੇ ਅੱਜ ਵਿਸਥਾਰ ਸਹਿਤ ਚਰਚਾ ਹੋਈ... pic.twitter.com/8Yxk7jx4DI
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 18, 2024
भगवंत मान भी हुए बैठक में शामिल
सरकार और किसानों के बीच बैठक में शामिल रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच 5 घंटे तक चर्चा चली, हमने दालों की खरीद पर एमएसपी की गारंटी मांगी थी, जिस पर आज चर्चा हुई.किसानों और सरकार के बीच हुए बैठक में मूंग, उड़द और मसूर उगाने के साथ मक्का और कपास पर एमएसपी गारंटी देने का प्रस्ताव सरकार ने रखा है. इन फसलों की खरीद के लिए 5 साल तक एमएसपी पर खरीद गांरटी दी जाएगी. सरकारी एजेंसियां नेफेड और एनसीसीएफ इन फसलों की खरीद करेंगी.
क्या बोले पीयूष गोयल?
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि किसान संघ हमें सुबह तक अपना फैसला बताएंगे. हम दिल्ली लौटने के बाद NCCF और NAFED के साथ भी चर्चा करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने भारतीय किसान मजदूर संघ और अन्य किसान नेताओं के साथ सकारात्मक चर्चा की. हमने पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर विस्तृत चर्चा की.